Thursday, October 16, 2025

Worms found in children’s antibiotic syrup in Gwalior | ग्वालियर में बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में मिले कीड़े: एजिथ्रोमाइसिन के बांटने पर रोक, सैंपल भोपाल भेजे; दूसरे जिलों में भी खेप की जांच – Gwalior News

Must Read


सिरप में कीड़े मिलने की शिकायत के बाद ड्रग इंस्पेक्टर ने स्टोर में जाकर दवाइयों के सैंपल लिए।

ग्वालियर में बच्चों को दी जाने वाली एंटीबायोटिक दवा एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन सिरप में कीड़े मिलने का मामला सामने आया है। एक महिला ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद ड्रग विभाग ने तत्काल सिरप के बांटने पर रोक लगा दी है। सैंपल जांच के लिए भोपाल की लैब म

.

महिला ने सिरप में देखे कीड़े, की शिकायत यह मामला जिला अस्पताल मुरार के अधीन प्रसूति गृह अस्पताल का है। मंगलवार को ओपीडी में बच्चे को दिखाने आई एक महिला को डॉक्टर ने एजिथ्रोमाइसिन सिरप दवा वितरण केंद्र से दिलवाया था। जब महिला ने सिरप खोला, तो उसमें काले रंग के कीड़े जैसे तत्व दिखाई दिए। महिला ने इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ. आरके शर्मा को दी, जिसके बाद तुरंत जांच शुरू की गई।

देखिए तीन तस्वीरें

भोपाल के स्टोर से एंटीबायोटिक सिरप की खेप भेजी गई थी।

भोपाल के स्टोर से एंटीबायोटिक सिरप की खेप भेजी गई थी।

महिला की शिकायत के बाद ड्रग विभाग ने एंटीबायोटिक के साथ अन्य दवाओं के सैंपल लिए।

महिला की शिकायत के बाद ड्रग विभाग ने एंटीबायोटिक के साथ अन्य दवाओं के सैंपल लिए।

ड्रग विभाग ने सिरप के बांटने पर रोक लगा दी है। वहीं सिरप की खेप को वापस बुलाया है।

ड्रग विभाग ने सिरप के बांटने पर रोक लगा दी है। वहीं सिरप की खेप को वापस बुलाया है।

दूसरे केंद्रों से वापस मंगा रहे दवाइयां ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा के नेतृत्व में जांच टीम ने अस्पताल के दवा स्टोर से एजिथ्रोमाइसिन सिरप के सैंपल लिए। ड्रग विभाग ने वितरण केंद्रों पर भेजी गई इस बैच की खेप को वापस मंगाया है। विभाग ने एहतियात के तौर पर अन्य दवाओं के भी सैंपल जांच के लिए लिए हैं।

दूसरे जिलों में इस दवा की खेप की जांच प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, संबंधित सिरप की खेप भोपाल स्थित सरकारी स्टोर से सप्लाई की गई थी। ड्रग विभाग अब बैच नंबर के आधार पर यह पता लगा रहा है कि यह दवा अन्य जिलों में भी तो नहीं पहुंची।

यह खबर भी पढ़ें कफ सिरप केस- छिंदवाड़ा के एक और बच्चे की मौत; MP में मौत का आंकड़ा 26 पहुंचा छिंदवाड़ा जिले में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार सुबह चौरई क्षेत्र की एक और मासूम, 3 साल 6 माह की अम्बिका विश्वकर्मा की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मौत के साथ ही मध्य प्रदेश में सिरप कांड से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा अब 26 पर पहुंच गया है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

'I need to be very smart' – bitten and shy Kishan shows off his new gears

"Whenever I go in with a target, I just do very badly. So let's not keep any target...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img