Tuesday, August 19, 2025

YouTuber और actor Elvish Yadav के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप

Must Read

गुड़गांव (वजीराबाद) से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यूट्यूब इन्फ्लुएंसर और बॉलीवुड ऐक्टर एल्विस यादव के घर पर मंगलवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Screenshot

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह वारदात सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच हुई, जब तीन बाइक सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और घर को निशाना बनाते हुए गोलियां बरसाने लगे। बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन से अधिक राउंड फायर किए गए। गोलियां घर के कई हिस्सों पर लगी हैं, जिसकी तस्वीरें साफतौर पर घटनास्थल पर देखी जा सकती हैं।

फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद गोलियों के खोल अपने कब्जे में ले लिए हैं और पूरे क्षेत्र की गहन जांच की जा रही है।

Screenshot

सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले गए हैं, जिसमें तीन हमलावरों को स्पष्ट रूप से देखा गया है। इनमें से दो आरोपी साफ दिखाई दिए हैं, जबकि तीसरा बाइक पर मौजूद था। फिलहाल, हमलावरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय एल्विस यादव घर पर मौजूद थे या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, परिवार के कुछ सदस्य घर में थे और उन्होंने पुलिस को शुरुआती बयान दिए।

गौरतलब है कि इससे पहले भी गुड़गांव के ही मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया के घर पर इसी तरह फायरिंग की घटना हुई थी। उस मामले में एक ही गोली चलाई गई थी, जबकि एल्विस यादव के घर पर हमलावरों ने दर्जनों गोलियां झोंक दीं, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

Screenshot

फिलहाल, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Almond Benefits for DNA : मुट्ठी भर बादाम आपकी उम्र बदलने में कारगर, जानें बादाम कैसे करता है डीएनए को रिपेयर | Patrika News

ऑक्सीडेटिव तनाव तब होता है जब शरीर में मुक्त कण नामक हानिकारक अणु जमा हो जाते हैं कोशिकाओं...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img