नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

5 अगस्त को NDA संसदीय दल की बैठक में PM मोदी को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सम्मानित किया गया था।
दिल्ली में पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जी.एम.सी. बालयोगी ऑडिटोरियम में मंगलवार को NDA संसदीय दल की बैठक होगी। यह बैठक सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। इसमें NDA के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय दल की बैठक को संबोधित कर सकते हैं। बैठक में NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित किए जाने की भी संभावना है। हालांकि, इसको लेकर NDA की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है।
17 अगस्त को भाजपा संसदीय बोर्ड बैठक के बाद NDA की तरफ से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया गया था। राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान NDA शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

मानसून सत्र शुरू होने के बाद NDA सांसदों की दूसरी बैठक 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चल रहा है। 21 अगस्त को मानसून सत्र का आखिर दिन है। इससे दौरान, आज होने वाली बैठक NDA सांसदों की दूसरी बैठक है। जून 2024 से अब तक, केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार में आने के बाद किसी संसद सत्र के दौरान NDA सांसदों की यह तीसरी बैठक होगी।
इससे पहले 5 अगस्त को NDA सांसदों की बैठक हुई थी। इसमें NDA सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता पर PM नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने PM को हार पहनाया। सांसदों ने ‘हर-हर महादेव’, ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए थे। पूरी खबर पढ़ें…

संसदीय दल की पिछली बैठक में PM मोदी को हार पहनाकर सम्मानित किया गया था।
…………………………………
उपराष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
DMK सांसद सिवा I.N.D.I.A. के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं; नड्डा बोले- निर्विरोध चुनाव के लिए विपक्ष से बात करेंगे

DMK के राज्यसभा सांसद तिरुचि सिवा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हो सकते हैं। कांग्रेस के एक सीनियर लीडर ने नाम न बताने की शर्त पर भास्कर रिपोर्टर को यह जानकारी दी है।NDA ने तमिलनाडु के नेता सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया है। ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए तमिलनाडु के दो नेताओं के बीच मुकाबला हो सकता है। पूरी खबर पढ़ें…
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, भाजपा संसदीय दल की बैठक में तय हुआ नाम

महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। रविवार को हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया। पूरी खबर पढ़ें…