Monday, August 18, 2025

Elvish Yadav House Firing Update: Bhau Gang ने एल्विश के घर पर हमला क्यों कराया, हुआ खुलासा | NBT

Must Read

गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना

हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर-56 में रविवार की सुबह करीब 5:30 बजे यूट्यूबर और बिग बॉस OTT 2 के विजेता एल्विश यादव के घर पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ करीब 20 से 25 राउंड फायरिंग की। यह वारदात उनकी जगह से बाहर होने के दौरान हुई।

घटना के वक्त घर में एल्विश यादव के माता-पिता और स्टाफ मौजूद थे, जो फायरिंग की आवाज सुनकर जाग गए और दहशत में आ गए। एल्विश यादव के पिता राम अवतार यादव ने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को सील कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

CCTV फुटेज में दिखा कि तीन बदमाश बाइक पर सवार थे, जिनमें से दो ने घर के बाहर खड़े होकर फायरिंग की। एक बदमाश मोटरसाइकिल पर थोड़ी दूरी पर खड़ा रहा। फायरिंग ग्राउंड और पहली मंजिल पर हुई, जहां घर के कांच के दरवाजे और दीवारें पूरी तरह गोलियों से छितर गए। सौभाग्य की बात यह रही कि इस वारदात में किसी को कोई चोट नहीं आई।

पुलिस के अनुसार इस हमले के पीछे फिलहाल कोई स्पष्ट रंजिश या धमकी का सुराग नहीं मिला है। लेकिन जांच में सामने आया है कि इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात “भाऊ गैंग” ने ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि एल्विश यादव ने ऑनलाइन बेटिंग ऐप का प्रचार करके कई परिवारों को बर्बाद किया है, जिसकी वजह से इस तरह की कार्रवाई की गई।

एल्विश यादव के पिता ने कहा कि उन्हें या परिवार को पहले कभी किसी से कोई धमकी नहीं मिली थी। वे पुलिस की कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं। पुलिस अभी हर पहलू की छानबीन कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना इलाके में दहशत फैलाने वाली है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

अद्यतन जानकारी और खबरों के लिए जुड़े रहें।

Disclaimers: यह रिपोर्ट विभिन्न समाचार स्रोतों के संपर्क में रखी गई है


#ElvishYadav #ElvishYadavHouseFiring #BhauGang #NeerajFaridpur #BhauRitoliya #ElvishYadavGurugramHouse #ElvishYadavGurugramHouseFiring #Gurugram #ElvishYadavFiring #GurugramPolice #HaryanaPolice #NBT #nbtnews #NavbharatTimes

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Yoga For Hypertension: हाई ब्लड प्रेशर के लिए बेस्ट हैं ये 3 प्रकार के योगासन | Patrika News

Yoga For Hypertension: भाग-दौड़ भरी जिंदगी और टेंशन में हाई ब्लड प्रेशर (Hypertension) एक आम समस्या बन चुकी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img