Tuesday, July 22, 2025

दिल्ली-NCR में कब-कब होगी झमाझम…

Must Read

दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर आंधी तूफान और भारी बारिश की आशंका जताई गई।

दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में क्षेत्र में तेज आंधी और भारी बारिश हो सकती है। बीते कुछ दिनों से राजधानी में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन जलभराव की समस्या के कारण रोजाना आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी एक सप्ताह का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि तीन दिन तक येलो अलर्ट रहेगा और तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में आज तेज आंधी और बारिश की संभावना, कल येलो अलर्ट

20 जुलाई को मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। अनुमान है कि आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। वहीं, 21 जुलाई को भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसमें आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है। इस दिन अधिकतम तापमान लगभग 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। खासतौर पर गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आगामी दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 जुलाई को तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। इन दिनों अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों के लिए इन तिथियों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद 24 जुलाई को आकाश में बादल छाए रह सकते हैं और हल्की फुहारें पड़ने की संभावना है। वहीं, 25 और 26 जुलाई को भी आंधी और बारिश की स्थिति बन सकती है। इस दौरान तापमान में हल्का इज़ाफा देखने को मिल सकता है, जहां अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच रह सकता है।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Neon Dreams & Digital Skies: Finding the Self in an Electric World

Neon Dreams & Digital Skies: Finding the Self in an Electric World When the world glows in the electric pulse...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img