जिला अस्पताल के हमर लैब में पहले 115 प्रकार की रक्त जांच होती थी। अब 60-70 प्रकार की ही जांच हो रही है। रिएजेंट किट नहीं होने के कारण केलोस्ट्रॉल, थाईराइड, डायलिसिस, किडनी, लिवर, इलेक्टोराईट सहित अन्य जरूरी जांच नहीं हो रही थी। जो रिएजेंट है वह पर्याप्त नहीं है।