भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा(J P Nadda) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत देशभर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) और अन्य सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में 75,000 विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का फोकस महिलाओं और बच्चों की सेहत पर होगा, जहां उन्हें जांच, उपचार और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरी सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराई जाएंगी।