Tuesday, September 9, 2025

Vote Chori Controversy; Pawan Khera Wife Voter Id Vs BJP | EC | भाजपा बोली-खेड़ा की पत्नी के पास भी 2 वोटर आईडी: डिटेल शेयर की; कांग्रेस नेता का नाम भी 2 लिस्ट में होने का दावा किया था

Must Read


नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के भाजपा और चुनाव आयोग (EC) पर वोट चोरी के आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच भाजपा ने बुधवार को दावा किया है कि कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के साथ ही उनकी पत्नी के पास भी दो वोटर आईडी हैं।

भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने x पर लिखा कि खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा का नाम तेलंगाना की खैरताबाद और दिल्ली की नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में है। मालवीय ने कहा,

QuoteImage

यह कोई संयोग नहीं है, बल्कि कांग्रेस नेताओं की वोट चोरी की रणनीति है। जो लोग आम नागरिकों पर वोट चोरी का इल्जाम लगाते हैं, वही खुद कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराते हैं।

QuoteImage

मालवीय ने इससे पहले मंगलवार को खेड़ा के भी दो वोटर कार्ड होने का दावा किया था और इसको लेकर डिटेल भी शेयर की थी। वहीं, दिल्ली के इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ERO) ने पवन खेड़ा को नोटिस भेजा है। इसमें कहा गया है कि दो जगह की वोटर लिस्ट में नाम दर्ज होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा की पत्नी के 2 एपिक नंबर…

मालवीय के X पोस्ट के अनुसार, पहले वोटर आईडी की डिटेल

  • नाम: कोटा नीलिमा
  • पति का नाम: पवन खेड़ा
  • EPIC नंबर: TDZ2666014
  • विधानसभा: 60-खैरताबाद
  • भाग संख्या: 214
  • क्षेत्र: गफ्फर खान कॉलोनी रोड नं. 10
  • क्रम संख्या: 314

दूसरा वोटर आईडी कार्ड

  • नई दिल्ली में दूसरा वोटर आईडी
  • नाम: के. नीलिमा
  • पति का नाम: पवन खेड़ा
  • EPIC नंबर: SJE0755975
  • विधानसभा: 40-नई दिल्ली
  • भाग संख्या: 78
  • क्षेत्र: काका नगर
  • क्रम संख्या: 821

मालवीय बोले-गड़बड़ी केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं

मालवीय ने कहा कि गड़बड़ी केवल पवन खेड़ा और उनके परिवार तक सीमित नहीं है। यह सिलसिला कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व तक जाता है। 1980 में सोनिया गांधी, जो उस समय इटली से आई थीं, उनका नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़ा गया था। यही कारण है कि कांग्रेस और INDI गठबंधन अवैध प्रवासियों का बचाव करते हैं और अपने ही देशवासियों को निशाना बनाते हैं।

मालवीय का दावा- राहुल की वजह से युवाओं और मजदूरों को परेशानी हुई

मालवीय का दावा है कि राहुल गांधी ने बिना ठीक से जांच किए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्दोष वोटरों की पहचान उजागर कर दी। इससे नौकरीपेशा युवा और रोजाना मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी हुई है। वहीं, राहुल अब इस बड़े खुलासे पर चुप्पी साधे हुए हैं कि उनके नजदीकी नेता के परिवार के पास दो-दो वोटर आईडी कार्ड हैं।

3 सितंबरः मालवीय का दावा- पवन खेड़ा के 2 एपिक नंबर…

अमित मालवीय ने मंगलवार को X पर लिखा, ‘राहुल गांधी ने जोर-जोर से ‘वोट चोरी’ चिल्लाया लेकिन जैसे वो ये बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया था, वैसे ही अब ये बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा, जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, के पास दो सक्रिय एपिक नंबर हैं।’

मालवीय के X पोस्ट के अनुसार, पहले वोटर आईडी की डिटेल

  • नाम – पवन खेड़ा
  • पिता का नाम- एचएल खेड़ा
  • एपिक नंबर- एक्सएचसी1992338
  • विधानसभा- 41 जंगपुरा
  • पार्ट नंबर- 28
  • पार्ट नाम – निजामुद्दीन ईस्ट
  • सीरियल नंबर- 929

दूसरा वोटर आईडी कार्ड

  • नाम – पवन खेड़ा
  • पिता का नाम- एचएल खेड़ा
  • एपिक नंबर- एसजेई 0755967
  • विधानसभा- 40 नई दिल्ली
  • पार्ट नंबर- 78
  • पार्ट नाम- काका नगर
  • सीरियल नंबर- 820 है.

खेड़ा बोले- नई दिल्ली में वोट कौन डाल रहा है?

पवन खेड़ा ने आगे कहा, ‘अब मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि नई दिल्‍ली विधानसभा में किससे वोट डलवाया जा रहा है? मैं ये जानना चाहता हूं, मुझे वहां का सीसीटीवी फुटेज चाहिए। मेरा नाम अब तक उस विधानसभा की वोटर लिस्‍ट में क्‍यों है?

मैं 2016 में वहां से शिफ्ट कर गया था। तब मैंने नाम कटवाने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया था, फिर अभी तक नाम क्‍यों है। इसी बात को राहुल गांधी 7 अगस्‍त से आज तक चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये चल क्‍या रहा है?’

7 अगस्त: राहुल का आरोप- EC ने BJP के साथ चुनाव चुराया

राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी पर 1 घंटे 11 मिनट तक 22 पेज का प्रेजेंटेशन दिया। राहुल ने स्क्रीन पर कर्नाटक की वोटर लिस्ट दिखाते हुए कहा कि वोटर लिस्ट में संदिग्ध वोटर मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के नतीजे देखने के बाद हमारा शक पुख्ता हुआ कि चुनाव में चोरी हुई है। मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं देने से हमें भरोसा हुआ कि EC ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र चुनाव चोरी किया है। हमने यहां वोट चोरी का एक मॉडल पेश किया। मुझे लगता है इसी मॉडल का प्रयोग देश की कई लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुआ।

17 अगस्त: चुनाव आयोग ने कहा- प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं

चुनाव आयोग (EC) ने रविवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी का नाम लिए बिना चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने कहा- PPT प्रेजेंटेशन में दिखाया डेटा हमारा नहीं है। वोट चोरी के आरोपों पर हलफनामा दें या देश से माफी मांगे। 7 दिन में हलफनामा नहीं मिला तो आरोपों को निराधार समझा जाएगा।

———————

यह खबर भी पढ़ें…

भाजपा का दावा- सोनिया भारतीय नागरिक बनने से पहले वोटर बन गई थीं

भाजपा की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में तब शामिल हुआ, जब वे भारतीय नागरिक भी नहीं थीं। वहीं, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए, राहुल और सोनिया को कभी ये नाम नहीं दिखे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Mahindra Scorpio N, XUV700, Thar

If you’re planning to buy a Mahindra SUV this festive season, the right time is now. The homegrown...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img