Rice For Weight Loss: आजकल कई लोग बढ़त वजन से परेशान हैं। परेशानी की बात ये भी है कि मोटापा अकेला नहीं आता है। अपने साथ कई बीमारियां भी लेकर आता है। ऐसे में लोग वजन घटाने के लिए डाइटिंग करते हैं। इस डाइटिंग जर्नी में लोग सबसे पहले अपनी डाइट से चालव को हटा देते हैं। लोगों का मानना है कि चावल में ज्यादा कैलोरी होने के कारण ये तेजी से वजन को बढ़ाता है। लोकिन, ऐसा नहीं है। विराट कोहली के न्यूट्रिशनिस्ट ने भी बताया कि कैसे, विराट कोहली ने चावल खाकर भी अपना वजन कम कर लिया। आइए जानते हैं विराट कोहली का वेट लॉस सीक्रेट।