Saturday, September 13, 2025

Uddhav said- if blood and water are not together then why the match? | एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध: उद्धव बोले- ये देशभक्ति का मजाक, पहलगाम हमले में मारे गए शुभम की पत्नी बोलीं- मैच ना देखें

Must Read


नई दिल्ली43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर आम जनता भी कर रही है भारत पाकिस्तान मैच का विरोध - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर आम जनता भी कर रही है भारत पाकिस्तान मैच का विरोध

एशिया कप क्रिकेट में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला मौका होगा, जब दोनों देशों की टीमें आमने-सामने होंगी।

मैच पर सियासी रंग भी चढ़ा है। शिवसेना UBT के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते तो मैच क्यों हो रहा है।

उन्होंने कहा-

QuoteImage

भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं, जबकि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है, ऐसे में क्रिकेट मैच खेलना देशभक्ति का मजाक है। मोदी सरकार ने देशभक्ति को व्यापार बना दिया है।

QuoteImage

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी लोगों से मैच का बॉयकाट करने की अपील की है। उन्होंने न्यूज एजेंसी ANI से कहा- मेरी आंखों के सामने पति को गोली मार दी थी। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान गई। बावजूद इसके मैच कराया जा रहा है।

मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की शहादत आपके लिए कोई वैल्यू नहीं रखती। शायद इसलिए, क्योंकि उनके घर से कोई नहीं गया। पूरी खबर पढ़ें…

नीतीश राणे बोले- आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर मैच देखेंगे

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितीश राणे ने उद्धव ठाकरे के बयान का जवाब दिया- आदित्य ठाकरे खुद बुर्का पहनकर ये मैच देखेंगे और पाकिस्तान के नारे भी लगाएंगे।

वहीं भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- जब एसीसी या आईसीसी के बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, तो देशों के लिए भाग लेना मजबूरी और जरूरी होता है। यदि वे ऐसा नहीं करते, तो उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

केजरीवाल ने मैच प्रसारण को लेकर दी चेतावनी

AAP ने भी दिल्ली में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स को मैच दिखाने को लेकर चेतावनी दी।

सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी क्रिकेटरों द्वारा शेयर की गई एक सोशल मीडिया पोस्ट का जिक्र किया। इस पोस्ट में पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर को एक महिला के बालों की मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया गया था, जो भारतीय तिरंगे में रंगी हुई थी।

उन्होंने कहा- यह भारतीय महिलाओं का घोर अपमान है। इसके बाद भी मैच का होना अस्वीकार्य है।

पहलगाम हमले में हुई थी 26 पर्यटकों की मौत

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मार के हत्या कर दी गई थी।

हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर किया था, जिसमें पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई थी। पाकिस्तान ने भारत की कार्रवाई का जवाब देते हुए हमला किया। 10 मई को दोनों देशों के बीच सीजफायर का ऐलान हुआ।

हमले के बाद से अबतक दोनों देशों के बीच स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है।

एशिया हॉकी कप में पाकिस्तान की टीम ने खेलने से मना किया था

एशिया हॉकी कप 2025 (मेंस) 29 अगस्त से 7 सितंबर तक बिहार के राजगीर में खेला गया था, जो 2026 FIH वर्ल्ड कप का क्वालीफायर था। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट से सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत आने से मना कर दिया था।

इसके अलावा इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लेजेंड्स में भी भारतीय क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था।

जम्मू कश्मीर स्टूडेंट असोसिएशन बोला- पढ़ाई पर ध्यान दें, क्रिकेट से भविष्य बर्बाद ना करें

भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले, जम्मू और कश्मीर छात्र संघ ने शनिवार को एडवाइजरी जारी की। इसमें कश्मीरी छात्रों से मैच को खेल भावना से देखने और आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट से बचने की अपील की।

संघ के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुएहामी ने बोले- कि छात्रों को इस मैच को सिर्फ एक खेल आयोजन के रूप में देखना चाहिए। छात्र शिक्षा और करियर पर ध्यान केंद्रित रखें।

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के पास छात्रों ने BCCI का पुतला फूंककर भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया

लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 3 के पास छात्रों ने BCCI का पुतला फूंककर भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध किया

10 साल में पाकिस्तान जीता केवल एक मैच

UAE में खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट में टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपना अभियान शुरुआत कर चुकी है। वहीं पाकिस्तान शुक्रवार को ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना पहला मैच जीत चुके हैं।

टूर्नामेंट इतिहास में भारत और पाकिस्तान ने एकदूसरे के खिलाफ 18 मैच खेले है। 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान को जीत मिली। हालांकि, पिछले 10 साल में पाकिस्तान को 7 मुकाबलों में महज 1 बार जीत नसीब हो सकी।

भारत ने पाकिस्तान को 56% मैच हराए

1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया, तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने ही हिस्सा लिया। भारत ने शारजाह में पाकिस्तान को 54 रन से हराया और फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट जीतकर खिताब भी उठा लिया। तब श्रीलंका रनर-अप और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रही थी।

1984 से दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 एशिया कप में 18 मैच खेले गए। 56% यानी 10 में भारत को जीत मिली, वहीं 6 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे। 1997 और 2023 में दोनों टीमों के बीच 1-1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था।

वनडे एशिया कप में भारत ने 53% मैच जीते

एशिया कप 14 बार वनडे और 2 बार टी-20 फॉर्मेट में खेला गया। इस दौरान वनडे फॉर्मेट में दोनों के बीच 15 मैच हुए। 8 में भारत और 5 में पाकिस्तान को जीत मिली। इस दौरान 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। यानी भारत ने पाकिस्तान को 53% वनडे मुकाबले हराए।

टी-20 एशिया कप में दोनों टीमें 2016 में मीरपुर के मैदान पर पहली बार भिड़ी थीं। तब भारत ने 5 विकेट से मुकाबला जीता था। 2022 में दोनों के बीच दुबई में 2 टी-20 खेले गए। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीता। पिछले 10 साल में यह पाकिस्तान की भारत पर इकलौती जीत भी थी। इस दौरान भारत ने 5 मैच जीत लिए।

एशिया कप फाइनल में कभी नहीं भिड़े दोनों

एशिया कप का 17वां एडिशन UAE में खेला जा रहा है। अब तक 16 बार हुए टूर्नामेंट को भारत और पाकिस्तान दोनों ने 1-1 बार बॉयकॉट किया। 15 में से 8 बार भारत ने टूर्नामेंट जीता और 3 बार टीम रनर-अप भी रही। यानी भारत महज 4 बार ही फाइनल में जगह नहीं बना सका। इन सभी में पाकिस्तान ने खिताबी मुकाबला खेला।

पाकिस्तान ने 15 एडिशन में 2 ही बार टाइटल जीता था। टीम ने 2000 में श्रीलंका और 2012 में बांग्लादेश को फाइनल हराकर खिताब जीता। टीम 2022, 2014 और 1986 में रनर-अप भी रही, लेकिन कभी भारत से खिताबी भिड़ंत नहीं कर पाई। 48 साल पुराने टूर्नामेंट में इस बार 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन क्या इस बार दोनों चीर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक साथ फाइनल तक का सफर तय कर पाएंगी?

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

6 New-Gen SUVs & Cars Launching in India by 2026

The reaming months of 2025 and the year 2026 are going to be super existing for the SUV...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img