Monday, September 8, 2025

Telangana BJP VS Revanth Reddy Defamation Case | Supreme Court | सुप्रीम कोर्ट बोला- नेता को मोटी चमड़ी वाला होना चाहिए: तेलंगाना CM के खिलाफ याचिका खारिज, कहा था- भाजपा 400 सीट जीती तो आरक्षण खत्म होगा

Must Read


नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
2024 में चुनाव प्रचार के दौरान ए रेवंथ रेड्डी ने भाजपा के खिलाफ दिया था बयान - Dainik Bhaskar

2024 में चुनाव प्रचार के दौरान ए रेवंथ रेड्डी ने भाजपा के खिलाफ दिया था बयान

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा- नेताओं को मोटी चमड़ी का होना चाहिए। राजनीतिक लड़ाइयों के लिए सुप्रीम कोर्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए।

कोर्ट ने ये टिप्पणी भाजपा नेता द्वारा तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्‌डी के खिलाफ लगाई गई याचिका की सुनवाई के दौरान कही।

2024 लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सीएम रेड्‌डी ने कहा था- अगर बीजेपी 400 सीट जीती तो आरक्षण समाप्त कर देगी।

तेलंगाना भाजपा के महासचिव वेंकटेश्वरलू ने दावा किया था कि इससे पार्टी को नुकसान हुआ और उसने रेड्डी के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की गई थी। तेलंगाना हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई बीआर गवई और न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन, अतुल एस चंदुरकर की पीठ ने भी याचिका खारिज कर दी।

रेड्डी ने दी थी ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

हैदराबाद ट्रायल कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि रेड्डी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मानहानि के अपराध और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 125 के तहत केस बनता है। अधिनियम की धारा 125 चुनाव से जुड़े वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित थी।

रेड्डी ने ट्रायल कोर्ट के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जिसमें दावा किया गया कि शिकायत में लगाए गए आरोपों से उनके खिलाफ केस नहीं बनाते। उन्होंने तर्क दिया था कि राजनीतिक भाषणों को मानहानि का विषय नहीं बनाया जा सकता।

भाजपा प्रदेश महासचिव ने केस किया था

रेवंत रेड्‌डी पर मानहानि का केस तेलंगाना प्रदेश महासचिव वेंकटेश्वरलू ने किया था। वेंकटेश्वरलू ने तेलंगाना की अलैर सीट से विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ चुके हैं।

भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव में दिया था अबकी बार 400 पार का नारा

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अबकी बार 400 पार का नारा दिया था। नतीजों में पार्टी ने कुल 240 सीटें जीतीं।

बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी लेकिन पूर्ण बहुमत (272 सीटें) से पीछे रही। नरेंद्र मोदी तीसरी बार गठबंधन की मदद से प्रधानमंत्री बने।

रेवंथ रेड्डी पर लग चुका है बिहारियों के अपमान का आरोप

भाजपा नेताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर बिहारियों के डीएनए को मजदूर बताकर नीचा दिखाने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके बिहार आने का भी विरोध किया था। इसके साथ ही उनसे माफी मांगने की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर…

……………..

सुप्रीम कोर्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

डॉ. बिंद्रा को फ्रॉड केस में सुप्रीम कोर्ट से क्लीन-चिट:बोले- सच की हमेशा जीत होती है; लोगों को लाखों की कमाई का लालच देने का आरोप था

डॉ. विवेक बिंद्रा लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस दे रहे हैं।

डॉ. विवेक बिंद्रा लंबे समय से अपने यूट्यूब चैनल के जरिए युवाओं और एंटरप्रेन्योर्स को बिजनेस गाइडेंस दे रहे हैं।

यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेस कोच डॉ. विवेक बिंद्रा को सुप्रीम कोर्ट ने सभी कानूनी मामलों में क्लीन चिट दे दी है। कुछ समय पहले उनके और उनकी कंपनी ‘बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड’ के खिलाफ देश में अलग-अलग जगहों पर फ्रॉड से जुड़े मामलों में शिकायत दर्ज की गई थी। विवेक बिंद्रा पर आरोप लगाए गए थे कि उनकी कंपनी लोगों को मनी-मेकिंग चेन जैसे प्रोजेक्ट्स से जोड़कर लाखों की कमाई का लालच देती थी। इसके अलावा उनके ’10 डे MBA’ जैसे कोर्स पर भी सवाल उठे थे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Railway RRB Group D Exam Date 2025 Out

You are here > Sarkari Result   »  Railway RRB Group D Exam Date 2025 – Out ...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img