Saturday, October 11, 2025

Supreme Court said – why WhatsApp, adopt indigenous app | सुप्रीम कोर्ट बोला- वॉट्सएप क्यों, स्वदेशी एप अपनाएं: सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड-ब्लॉक करने के नियम बनाने की मांग थी, याचिका खारिज

Must Read


नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका खारिज कर दिया, जिसमें देशभर में सोशल मीडिया अकाउंट्स को सस्पेंड या ब्लॉक करने के नियम बनाने की मांग थी।

याचिकाकर्ता चाहते थे कि सोशल मीडिया कंपनियां अकाउंट सस्पेंड या ब्लॉक करने में साफ प्रक्रिया, पारदर्शिता और संतुलन रखें।

जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने अनुच्छेद 32 के तहत कहा कि वॉट्सएप तक पहुंच को मौलिक अधिकार कैसे कहा जा सकता है।

बेंच ने यह भी कहा कि हाल ही में एक देशी मैसेजिंग एप लॉन्च हुआ है, जिसे याचिकाकर्ता इस्तेमाल कर सकते हैं।

कोर्ट ने यह सुझाव भी दिया कि अगर चाहें तो याचिकाकर्ता इस मामले को निचली अदालत में भी ले जा सकते हैं।

स्वदेशी एप अरट्‌टाई के डाउनलोड 100 गुना तक बढ़े

सुप्रीम कोर्ट ने दरअसल जोहो कंपनी का नया मैसेजिंग एप ‘अरट्‌टाई’ का जिक्र किया था। इस एप के डाउनलोड में सितंबर में 100 गुना बढ़ोतरी हुई। 3 अक्टूबर तक इसे 75 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी इस एप का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

अरट्‌टाई के बारे में सवाल-जवाब में जानें…

1. अरट्‌टाई एप कब लॉन्च हुआ था?

अरट्‌टाई एप को जोहो कॉर्पोरेशन ने बनाया है। इसे 2021 में लॉन्च किया गया था। अरट्‌टाई का मतलब तमिल में ‘कैजुअल चैट’ यानी सामान्य बातचीत है।

इसमें आप टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं। साथ ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग, स्टोरी फीचर और चैनल मैनेजमेंट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

2. अरट्‌टाई को किसने बनाया?

अरट्‌टाई को चेन्नई में हेडक्वार्टर वाली कंपनी जोहो कॉर्पोरेशन ने डेवलप किया है। इस कंपनी की शुरुआत 1996 में श्रीधर वेम्बु और टॉनी थॉमस ने की थी।

यह आज दुनिया के 150 देशों में 130 मिलियन से ज्यादा यूजर्स को सर्विस दे रही है। जोहो की 55 से ज्यादा बिजनेस एप्लिकेशन हैं। इनमें ईमेल, CRM, HR, अकाउंटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट टूल शामिल हैं।

3. एप की अचानक हाइप क्यों बनीं?

‘मेड इन इंडिया’ टैग, प्राइवेसी-फ्रेंडली डिजाइन और सरकार के खुले समर्थन की वजह से अचानक इस लोग डाउनलोड कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी सोशल मीडिया X पर अरट्‌टाई को यूज करने की अपील की थी।

4 . कौन से फोन पर चलेगा यह एप?

अरट्‌टाई की खास बात यह है कि यह लो-बैंडविड्थ कंजम्पशन फीचर के साथ आता है। यानी यह उन क्षेत्रों में भी काम करता है, जहां इंटरनेट कनेक्शन कमजोर या रुक-रुक कर चलता है। यह एप कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स पर भी आसानी से चलेगा।

5. क्या-क्या फीचर्स हैं?

अरट्‌टाई में वो सारे फीचर्स हैं, जो एक मॉडर्न मैसेजिंग एप में होने चाहिए…

  • वन-टू-वन और ग्रुप चैट: दोस्तों या परिवार के साथ बातचीत कर सकेंगे।
  • वॉइस नोट्स, इमेज, वीडियो शेयरिंग: फोटो, वीडियो, और ऑडियो भेजने की सुविधा।
  • ऑडियो और वीडियो कॉल्स: एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ, जो कॉल्स को सिक्योर रखता है।
  • मल्टी-डिवाइस सपोर्ट: फोन के अलावा डेस्कटॉप और यहां तक कि एंड्रॉएड TV पर भी चलता है।
  • स्टोरीज और ब्रॉडकास्ट चैनल्स: क्रिएटर्स, बिजनेस और इन्फ्लुएंसर्स के लिए खास फीचर।

जो बात इस एप को सबसे अलग बनाती है, वो है इसका प्राइवेसी पर फोकस। Zoho ने कहा है कि वो यूजर्स का डेटा बिजनेस या मुनाफे के लिए इस्तेमाल नहीं करेगा।

6. क्या वॉट्सएप की जगह ले सकता है?

हालांकि अरट्‌टाई में कई फीचर्स वॉट्सएप जैसे हैं, लेकिन अभी यह पूरी तरह मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है। सबसे बड़ी कमी है मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (E2EE) की, क्योंकि वॉट्सएप पर आपके मैसेज सिर्फ सेंडर और रिसीवर ही पढ़ सकते हैं।

—————————

Zoho से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

अमित शाह Gmail से स्वदेशी Zoho Mail पर शिफ्ट हुए:कहा- अब इसी आईडी पर मेल करें; Zoho Mail को श्रीधर वेंबु ने बनाया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Gmail से स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho Mail पर शिफ्ट हो गए हैं। शाह ने बुधवार को X पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने Zoho Mail पर आईडी बना ली है। अब सभी लोग नए ईमेल एड्रेस पर मेल भेजें। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘They treated us like animals’

Kayla Epsteinin New York City andLeire VentasBBC News MundoGetty ImagesLegal experts say this is an abuse of the...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img