साइनस खोपड़ी और चेहरे की हड्डियों के भीतर स्थित आपस में जुड़ी हुई, हवा से भरी कैविटी की एक सिरीज होती है। ये कई जरूरी काम करती हैं, जिनमें हमारे द्वारा सांस ली जाने वाली हवा को नम और फिल्टर करना, स्वर की प्रतिध्वनि को बढ़ाना और खोपड़ी का वजन कम करना शामिल है।