Monday, October 13, 2025

Singer Zubeen dies, three migrants from Singapore reach Assam | सिंगर जुबीन की मौत, सिंगापुर से तीन प्रवासी असम पहुंचे: पुलिस ने पूछताछ शुरू की, दो दिन में मौके पर मौजूद कुछ और लोग पहुंचेंगे

Must Read


गुवाहाटी10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सिंगर जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। - Dainik Bhaskar

सिंगर जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी।

असम के सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के समय मौके पर मौजूद रहे तीन और NRI (असम के रहने वाले) सोमवार को असम पहुंचे। पुलिस ने इन्हें दूसरा नोटिस भेजा था।

पुलिस की CID ब्रांच ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। अगले दो दिनों में सिंगापुर में रह रहे कुछ और असमिया प्रवासी असम पहुंचकर बयान दर्ज करा सकते हैं।

CID स्पेशल डीजी मुन्ना प्रसाद गुप्ता कहा- जिओलंगसत नारजारी, परीक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा सुबह CID ​​मुख्यालय पहुंचे, जबकि एक अन्य प्रवासी भास्कर ज्योति दत्ता भी शाम तक पहुंच सकते हैं।

सिंगर जुबीन की 19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। उस वक्त जुबीन नाव में कुल 17 लोगों के साथ सवार थे। इस केस में अब तक 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

इनमें जुबीन के चचेरे भाई DSP संदीपन गर्ग, मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, को-सिंगर अमृतप्रभा महंत, नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकनु महंत, बैंड के ड्रम मास्टर शेखर ज्योति गोस्वामी शामिल हैं।

SIT ने अब तक 60 से ज्यादा FIR दर्ज कीं

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बताया कि जुबीन की मौत के मामले में अब तक राज्य में 10 लोगों के खिलाफ 60 से ज्यादा FIR दर्ज की गई हैं। स्पेशल DGP गुप्ता ने बताया कि सिंगापुर में की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्रोटोकॉल के अनुसार परिवार को दी जाएगी। सिंगापुर की जांच टीम ने भी काम किया। उन्होंने परिवार से संपर्क भी किया। वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है।

विसरा सैंपल को डिटेल जांच के लिए दिल्ली के सेंट्रल फोरेंसिक लैब भेजा गया है। गुप्ता ने कहा कि विसरा रिपोर्ट मिलने के बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार और हमारे पास उपलब्ध हो जाएगी। मौत की असली वजह जानने के लिए पोस्टमॉर्टम के दौरान शरीर के आंतरिक अंगों जैसे आंत, लिवर, किडनी से लिए जाने वाले नमूने विसरा सैंपल (Viscera sample) कहलाते हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा था कि हमें आरोपियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं। इसलिए आगे जांच के लिए उनकी गिरफ्तारी जरूरी थी। SIT सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में गोस्वामी गर्ग के बहुत करीब तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड किया था।

जुबीन ने 38 हजार गाने गाए थे जुबीन का जन्म 18 नवंबर 1972 को असम के तिनसुकिया जिले में हुआ था। वे असमिया और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गायक, संगीतकार, गीतकार, एक्टर और डायरेक्टर रहे। उन्होंने असमिया, हिंदी, बांग्ला और अंग्रेजी भाषा में गाने गाए हैं।

इसके अलावा सिंगर ने बिष्णुप्रिया मणिपुरी, आदि, बोरो, अंग्रेजी, गोलपारिया, कन्नड़, कार्बी, खासी, मलयालम, मराठी, मिसिंग, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, तेलुगु, तिवा सहित 40 भाषाओं और बोलियों में 38 हजार से ज्यादा गाने गए। जुबीन असम के हाईएस्ट पेड सिंगर थे।

—————————–

ये खबर भी पढ़ें…

जुबीन गर्ग केस में SIT का बड़ा खुलासा, सिंगर के बॉडीगार्ड्स के खातों में 1 करोड़ का लेनदेन

सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की चल रही जांच में नया खुलासा हुआ है। एसआईटी ने जांच के दौरान सिंगर के दो निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) के खातों में लगभग 1 करोड़ रुपए का नकद लेनदेन पाया है। सिक्योरिटी गार्ड के बैंक खातों में करीब ₹1 करोड़ रुपए की संदिग्ध लेन-देन के खुलासे के बाद पुलिस अब मनी ट्रेल और संभावित साजिश के एंगल से जांच आगे बढ़ा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Natural Treatment for Piles : पाइल्स के दर्द को कम करने का देसी नुस्खा, आयुर्वेदिक डॉक्टर से जानिए | Patrika News

Natural Treatment for Piles : पाइल्स यानी बवासीर एक आम लेकिन बेहद तकलीफदेह समस्या है, जिसमें मलद्वार (anus)...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img