Tuesday, September 9, 2025

Semicon India 2025 Conference New Delhi PM Modi | सेमीकॉन इंडिया 2025 आज से, पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे: 48 देशों के 2500 प्रतिनिधि शामिल होंगे; मकसद- भारत के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम को गति देना

Must Read


नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के सेमीकंडक्टर इको सिस्टम को गति देना है।

3 दिन चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन सुबह 10 बजे पीएम मोदी करेंगे। वे बुधवार 3 सितंबर को होने वाली CEO की राउंडटेबल में भी हिस्सा लेंगे।

कॉन्फ्रेंस में 48 देशों के 2,500 प्रतिनिधि, 50 ग्लोबल लीडर्स समेत 150 स्पीकर, 350 से ज्यादा एग्जीबिटर्स समेत 20,750 से ज्यादा कंटेस्टेट भाग लेंगे।

सम्मेलन के दूसरे दिन यानी 3 सितंबर को पीएम मोदी CEO की राउंड टेबल समिट में भी शामिल होंगे। यह राउंड टेबल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी।

जापान में सेमीकंडक्टर प्लांट देखने गए थे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी की हालिया जापान यात्रा के दौरान, भारत और जापान ने 21 महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें सेमीकंडक्टर और एआई क्षेत्र में सहयोग प्रमुख है। इस दौरे के दौरान मोदी ने टोक्यो इलेक्ट्रॉन के सेमीकंडक्टर प्लांट का दौरा किया, और दोनों देशों ने एडवांस टेक्नोलॉजी पर रणनीतिक भागीदारी बढ़ाने की दिशा में संकल्प लिया।

जापान को सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट्स और मटेरियल में ग्लोबल लीडर माना जाता है। भारत-जापान समझौते का एक पहलू यह भी है कि जापान की पुरानी तकनीकों का निर्माण इंडिया में ट्रांसफर किया जाए, ताकि चीन पर निर्भरता कम हो सके और आर्थिक सुरक्षा बढ़े ।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Maruti Victoris Vs Hyundai Creta

Competition in the midsize SUV segment is set to intensify with the launch of the all-new Maruti Victrois...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img