Tuesday, September 9, 2025

Rajasthan SI Paper Leak role of members and former chairmen of RPSC | RPSC के 6 चेहरे, हाइकोर्ट ने जिनके लिए कहा-विश्वास तोड़ा: फोटो दिखाकर इंटरव्यू पास कराए, SI भर्ती रद्द फैसले में 2 अध्यक्षों सहित 4 सदस्यों का जिक्र – Rajasthan News

Must Read


राजस्थान हाईकोर्ट ने SI भर्ती-2021 रद्द करने के फैसले में पेपर लीक में RPSC के 6 सदस्यों की भूमिका का जिक्र किया। इनमें 2 पूर्व अध्यक्षों संजय श्रोत्रिय और जसवंत राठी सहित 4 सदस्यों के नाम हैं।

.

28 अगस्त को जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस भर्ती का पेपर पूरे प्रदेश में फैला। इन लोगों ने विश्वास का संकट पैदा कर दिया। हाईकोर्ट ने नाम लेते हुए मुहावरा भी कहा – घर का भेदी लंका ढाए।

हाईकोर्ट ने आदेश में क्या-क्या गंभीर टिप्पणियां की हैं? RPSC से जुड़े पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों के लिए क्या-क्या कहा? पढ़िए इस रिपोर्ट में…

RPSC के पूर्व चेयरमैन से लेकर सदस्यों तक गंभीर आरोप रामूराम राईका की बेटी शोभा राईका को एसआई भर्ती के इंटरव्यू में अच्छे अंक मिलें, इसके लिए राईका ने RPSC के तत्कालीन अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय और आरपीएससी के अन्य सदस्यों, जिनमें बाबू लाल कटारा, मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी शामिल थे। उनसे मुलाकात की। राईका ने सिफारिश की कि वे सुनिश्चित करें कि उसकी बेटी साक्षात्कार में पास हो।

  • इंटरव्यू (साक्षात्कार) से पहले, रामूराम राईका ने बाबू लाल कटारा को अपनी बेटी शोभा की एक तस्वीर दिखाई और उन्हें बताया कि वो इंटरव्यू में तस्वीर में दिखाई गई पोशाक पहनकर ही आएगी।
  • RPSC अध्यक्ष ही प्रत्येक उम्मीदवार के लिए साक्षात्कार बोर्ड के गठन का निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होते हैं, इसलिए बाबू लाल कटारा ने रामूराम राईका को पहले आरपीएससी अध्यक्ष, संजय श्रोत्रिय से मिलने की सलाह दी।
  • राईका ने अध्यक्ष श्रोत्रिय से मुलाकात की और उसके बाद बाबू लाल कटारा को सूचित किया। शोभा राईका के इंटरव्यू पैनल में बाबू लाल कटारा भी शामिल थे। कटारा ने शोभा को 50 में से 34 अंक दिए।
  • रामूराम राईका के बेटे देवेश राईका के साक्षात्कार से पहले तीन दिन की छुट्टी थी। इस दौरान, रामूराम राईका ने आरपीएससी अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की।
  • राईका ने आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा और संगीता आर्य से मुलाकात की और जसवंत राठी से फोन पर बात की। संजय श्रोत्रिय ने देवेश राईका के इंटरव्यू में भाग लिया और उन्हें 50 में से 28 अंक दिए।

इंटरव्यू में जो फोटो दिखाई वही कपड़े पहनकर पहुंची बेटी हाईकोर्ट ने SI भर्ती पर सवाल उठाते हुए आदेश में साफ लिखा है- रामूराम राईका ने अपने दो बच्चों शोभा और देवेश को इंटरव्यू में पास करवाने के लिए अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय, कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी, चारों सदस्य संगीता आर्य, मंजू शर्मा, बाबूलाल कटारा से मुलाकात की थी। बेटी शोभा राईका की फोटो दिखाकर पास करने की सिफारिश की थी। राईका की बेटी इंटरव्यू में वही कपड़े पहनकर गई, जो फोटो में दिखाए गए थे।

अब जानते हैं, उनकी प्रोफाइल जिनका जिक्र हाईकोर्ट ने अपने फैसले में किया। इनके लिए क्या-क्या टिप्पणियां की हैं…

हाईकोर्ट ने ​आदेश में क्या लिखा : रामूराम राईका ने अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय से मुलाकात की, जिन्होंने देवेश राईका के इंटरव्यू पैनल में भाग लिया और शोभा राईका के पैनल में बाबू लाल कटारा की भागीदारी सुनिश्चित की।

हाईकोर्ट ने आदेश में लिखा : रामूराम राईका ने अपने बच्चों के इंटरव्यू के संबंध में आरपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष जसवंत राठी से भी बातचीत की। इससे साक्षात्कार और लिखित परीक्षा, दोनों ही चरणों में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा पहुंच रहा है।

हाईकोर्ट ने ​आदेश में क्या लिखा : विवादित भर्ती प्रक्रिया के इंटरव्यू पैनल में बाबू लाल कटारा को शामिल करना, अपने आप में एक गंभीर कदाचार है। जबकि उदयपुर में बाबू लाल कटारा के खिलाफ जांच चल रही थी। तत्कालीन अध्यक्ष सहित आरपीएससी के कुल 6 सदस्य, व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे।

हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : रामूराम राईका ने अपने बच्चों के इंटरव्यू के संबंध में आरपीएससी सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य और जसवंत राठी से भी बातचीत की। इन सदस्यों की भागीदारी आरपीएससी के भीतर प्रणालीगत भ्रष्टाचार का संकेत देती है, जिससे साक्षात्कार और लिखित परीक्षा, दोनों ही चरणों में भर्ती प्रक्रिया की विश्वसनीयता को खतरा पहुंच रहा है।

हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : आरपीएससी के कुल 6 सदस्यों पर भी सवाल उठाए हैं। कहा- व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे।

हाईकोर्ट ने आदेश में क्या लिखा : आरपीएससी के जिन 6 सदस्यों पर सवाल उठाए हैं, उनमें नाम को शामिल किया। कहा- ये व्यवस्थित रूप से भर्ती प्रक्रिया को कमजोर करने में शामिल थे।

हाईकोर्ट ने आदेश में की ये 6 तीखी टिप्पणियां

  • इन लोगों को जनता के हितों की रक्षा करने का कर्तव्य सौंपा गया था, लेकिन इन संरक्षकों ने जनता के हितों की रक्षा नहीं की। इन्होंने आम जन के भरोसे को तोड़ने के फैसले किए।
  • परीक्षा की जिम्मेदारी निभाने वालों ने परीक्षा की पवित्रता की रक्षा नहीं की।
  • इन 6 लोगों में से कुछ ने परीक्षा पेपर लीक करने में सक्रिय भूमिका निभाई और अन्य को लीक की जानकारी भी थी, लेकिन परीक्षा की शुचिता को सोच-समझकर चोट पहुंचाई और बड़े पैमाने पर समझौता किया।
  • पेपरलीक और नकल केवल बाहरी असामाजिक तत्वों का काम नहीं था, बल्कि RPSC के इन्हीं सदस्यों की महत्वपूर्ण भागीदारी भी थी।
  • RPSC के विश्वासघात ने भर्ती प्रक्रिया और शुचिता बनाए रखने वाली संस्थाओं में विश्वास का संकट पैदा कर दिया है।
  • आंतरिक मिलीभगत और भ्रष्टाचार के विनाशकारी प्रभाव को उजागर करने में ‘घर का भेदी…’ मुहावरे की प्रासंगिकता को रेखांकित करता है।

SI भर्ती-2021 की ये खबरें भी पढ़िए…

SI भर्ती-2021 रद्द, एक्सपर्ट बोले- मिल सकता है स्टे:नौकरी कर रहे एसआई का क्या होगा, एक्सपर्ट से जानिए ऐसे सवालों के जवाब

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को 859 पदों पर हुई एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने तीन तरह से पेपर लीक माना है। पहला- आरपीएससी के दो सदस्यों ने पेपर लीक किया। दूसरा- बड़ी संख्या में इस भर्ती में डमी अभ्यर्थी बैठाए गए और तीसरा- जगदीश बिश्नोई जैसी ने पूरे प्रदेश में इस भर्ती के पेपर को लीक किया…(CLICK कर पूरा पढ़ें)

राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती-2021 रद्द की:कोर्ट की टिप्पणी- घर के भेदी ने ही लंका ढहा दी, पेपरलीक में RPSC के पांच मेंबर की भूमिका

राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को एसआई भर्ती 2021 रद्द कर दी। 859 पदों के लिए एग्जाम हुआ था। पेपर लीक में कई ट्रेनी एसआई पकड़े गए थे। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा- इस भर्ती के पेपर का पूरे प्रदेश में प्रसार हुआ। पेपर लीक में आरपीएससी के छह सदस्यों की भूमिका पाई गई थी…(CLICK कर पढ़ें)

SI भर्ती पेपर लीक, पूर्व RPSC चेयरमैन की कितनी भूमिका?:चार्जशीट में कई जगह जिक्र, संजय श्रोत्रिय बोले- ‘देखते हैं’ कहने से कोई मिलीभगत नहीं हो जाती

आरपीएससी के पूर्व मेंबर रामूराम राईका ने बेटे-बेटी को SI भर्ती में कैसे पास कराया और इंटरव्यू में उन्हें अच्छे नंबर कैसे मिले, ऐसे कई सवालों के जवाब एसओजी की चार्जशीट में हैं। रिपोर्ट के अनुसार रामूराम राईका ने हर स्तर पर सांठगांठ की थी।​​​​​​…(CLICK कर पूरा पढ़ें)



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Mahindra Scorpio N, XUV700, Thar

If you’re planning to buy a Mahindra SUV this festive season, the right time is now. The homegrown...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img