Saturday, August 16, 2025

Rahul Gandhi VS Election Commission; Vote Chori Fraud | Congress | राहुल ने ‘वोट चोरी’ पर VIDEO जारी किया: लिखा- चोरी चोरी, चुपके चुपके, अब और नहीं, जनता जाग गई; पहले कहा था- EC वोट चुरा रहा

Must Read


नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
राहुल गांधी ने शनिवार को 'लापता वोट' के नाम से वीडियो शेयर किया। - Dainik Bhaskar

राहुल गांधी ने शनिवार को ‘लापता वोट’ के नाम से वीडियो शेयर किया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ को लेकर एक बार फिर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया पर ‘लापता वोट’ लिखकर एक वीडियो शेयर किया। हालांकि, इसमें चुनाव आयोग का जिक्र नहीं किया।

उन्होंने लिखा, ‘चोरी चोरी, चुपके चुपके अब और नहीं, जनता जाग गई है।’ इसके बाद कांग्रेस ने एक्स पर लिखा कि आपके वोट की चोरी, अधिकारों की चोरी है। आइये हम सब मिलकर वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठाएं और अपने अधिकारों को बचाएं।

क्या है वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस थाने पहुंचता है। खर्राटे ले रहे पुलिसकर्मी से बोलता है। साहब…साहब मुझे रिपोर्ट लिखाना है। पुलिसकर्मी कहता है कि अबे यहां रिपोर्ट नहीं लिखाएगा तो क्या करेगा। तब वह व्यक्ति कहता है- मुझे चोरी की रिपोर्ट लिखानी है।

पुलिसकर्मी कहता है, अबे क्या चोरी हो गया। व्यक्ति कहता है कि साहब..साहब वोट चोरी हो गया है। उसका वोट चुरा लिया गया है। वह अधिकारियों से कहता है कि लाखों वोट चुराए जा रहे हैं। इससे पुलिसकर्मी यह सोच में पड़ जाते हैं कि क्या उनका वोट भी चुराया गया है। यह एक मिनट लंबा वीडियो है।

एक व्यक्ति जब वोट चोरी की रिपोर्ट लिखाने आता है तो इंस्पेक्टर चौंक कर उठ जाता है।

एक व्यक्ति जब वोट चोरी की रिपोर्ट लिखाने आता है तो इंस्पेक्टर चौंक कर उठ जाता है।

व्यक्ति कहता है कि मेरा वोट नहीं बल्कि लाखों लोगों का वोट चोरी हुआ है।

व्यक्ति कहता है कि मेरा वोट नहीं बल्कि लाखों लोगों का वोट चोरी हुआ है।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

High Uric Acid: गठिया और जोड़ों की समस्या? हाई यूरिक एसिड के लक्षण, कंट्रोल करने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स | Patrika News

प्यूरीन एक ऐसा केमिकल कंपाउंड है जो कुछ ही चीजों में पाया जाता है और जब हमारा बॉडी...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img