डॉ. झांग के मुताबिक, आर्टिफिशियल वूम्ब यानी कृत्रिम कोख की तकनीक पहले से मौजूद है। अब इसे रोबोट के शरीर में फिट किया जा रहा है। रोबोट के पेट में एक खास नली (ट्यूब) होगी। इसके जरिए भ्रूण को वही पोषण और ऑक्सीजन मिलेगा, जैसा किसी इंसानी मां के गर्भ में मिलता है। यह रोबोट पूरे 10 महीने तक बच्चे को गर्भ में पाल सकेगा और उसके विकास की हर जरूरत पूरी करेगा।