डॉ. प्रियंका बताती हैं कि महिला को किसी बात को लेकर भ्रम हो, जैसे- ये मेरा बच्चा है या नहीं, बच्चे से लगाव ना होना, ये बच्चा मुझे मार देगा आदि। नींद कम आना, अधिक घबराहट, स्वभाव में अचानक बदलाव। इस तरह की परेशानी दिखने पर डॉक्टर से या किसी मनोचिकित्सक से तुरंत संपर्क करना चाहिए।