Tuesday, September 9, 2025

Mahan Aryaman will be the new president of MPCA | सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ MPCA की कमान: महानआर्यमन के सामने कोई फॉर्म नहीं; सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे – Indore News

Must Read


सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी के हाथ एमपीसीए की कमान होगी।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) की कमान सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी की हाथ में होगी। महानआर्यमन सिंधिया का MPCA प्रेसिडेंट बनना तय हो गया है। एमपीसीए चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी, लेकिन महानआर्यमन के अलावा प्रेसिडेंट पद के लिए

.

इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। महानआर्यमन एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष होंगे।

नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होना है। 30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी मंगलवार को एमपीसीए की एजीएम में तीन साल के लिए चुन ली जाएगी। इसमें शामिल होने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और महानआर्यमन 1 सितंबर को इंदौर पहुंच जाएंगे।

तस्वीर 1990 की बताई जाती है। तब माधवराव सिंधिया बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने थे।

तस्वीर 1990 की बताई जाती है। तब माधवराव सिंधिया बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रह चुके हैं एमपीसीए के प्रेसिंडेंट।

ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रह चुके हैं एमपीसीए के प्रेसिंडेंट।

महानआर्यमन सिंधिया अभी ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी है।

महानआर्यमन सिंधिया अभी ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी है।

महानआर्यमन अभी एमपीसीए के सदस्य 29 साल के महानआर्यमन सिंधिया जल्द ही राजनीति में कदम रखने वाले हैं। इसके पीछे दो वजहों पर जोर दिया जा रहा है। पहली ये कि माधवराव सिंधिया, फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए ही राजनीति में कदम रखा था। महानआर्यमन वर्तमान में ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष है और एमपीसीए के सदस्य है।

अन्य मेंबर भी निर्विरोध बनना तय

  • उपाध्यक्ष: विनीत सेठिया
  • सचिव: सुधीर असनानी
  • कोषाध्यक्ष: संजय दुआ

कमेटी मेंबर

  • संध्या अग्रवाल
  • राजीव शिरोडकर
  • प्रशुन कनमड़ीकर
  • विजेस राणा।

2019 में यह रहा था परिणाम

  • निर्विरोध रूप से अभिलाष खांडेकर अध्यक्ष, रमणीक सलूजा उपाध्यक्ष, सिद्धियानी पाटनी सहसचिव चुनी गई थी।
  • सचिव पद के लिए संजीव राव ने अमिताभ विजयवर्गीय को 17 और कोषाध्यक्ष पद के लिए पवन जैन ने प्रेमस्वरूप पटेल को 78 वोटों से हराया था।
  • क्रिकेट कमेटी में प्रशांत द्विवेदी ने सर्वाधिक 171, योगेश गोलवलकर ने 148 और मुर्तजा अली ने 137 वोट के साथ जीत दर्ज की थी।
  • देवाशीष निलोसे को 115 और सुनील लाहोरे को 38 वोट मिले थे।
  • कार्यकारिणी सदस्य के चार पदों पर अक्षय धाकड़, धीरज श्रीवास्तव, रघुराज सिंह चौरड़िया, संग्राम कदम निर्विरोध चुने गए थे।
  • चुनाव में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता वाले आईडीसीए को सर्वसम्मति से संस्थागत सदस्य की कैटेगरी में चुना गया था। जिसका प्रतिनिधित्व संजय लुणावत ने किया था।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Maruti Victoris Vs Hyundai Creta

Competition in the midsize SUV segment is set to intensify with the launch of the all-new Maruti Victrois...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img