Monday, October 20, 2025

Ladakh representatives to hold talks with Centre on October 22 | लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्टूबर को केंद्र से बातचीत करेंगे: लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस दोनों शामिल होंगे, हिंसा के बाद पहली मुलाकात

Must Read


लेह4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लद्दाख के लेह में 24 सितंबर को हिंसा हुई थी।इसके बाद यहां प्रतिबंध लगाए गए थे। - Dainik Bhaskar

लद्दाख के लेह में 24 सितंबर को हिंसा हुई थी।इसके बाद यहां प्रतिबंध लगाए गए थे।

लद्दाख के प्रतिनिधी केंद्र सरकार के साथ बातचीत के लिए राजी हो गए हैं। बातचीत 22 अक्टूबर को दिल्ली में होगी। लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से दोनों पक्षों में गतिरोध बना हुआ था। इसके पहले दोनों पक्षों के बीच मई में बातचीत हुई थी।

लेह एपेक्स बॉडी (LAB) के सह-अध्यक्ष चेरिंग दोरजे लाकरुक ने बताया कि बातचीत केंद्रीय गृह मंत्रालय की उपसमिति के साथ होगी।

बैठक में LAB और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस (KDA) के तीन-तीन प्रतिनिधि, लद्दाख के सांसद मोहम्मद हनीफा जान और उनके वकील शामिल होंगे। बातचीत का मुख्य एजेंडा राज्य का दर्जा और संविधान की छठी अनुसूची के तहत सुरक्षा की मांग रहेगी।

24 सितंबर की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई थी

लद्दाख के प्रतिनिधियों ने 24 सितंबर में हुई हिंसा के बाद 6 अक्टूबर की बैठक से दूरी बना ली थी। 24 सितंबर को लेह में LAB द्वारा बुलाई गई बंद के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। 70 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान आंदोलन के प्रमुख चेहरे सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था।

LAB ने बातचीत से पहले अनुकूल माहौल बनाने की मांग रखी थी, जिसमें मृतकों के परिजन को मुआवजा, गिरफ्तार लोगों की रिहाई और न्यायिक जांच शामिल थी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में न्यायिक आयोग गठित कर दिया है।

लाकरुक ने कहा कि उन्हें बातचीत से सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। LAB की ओर से पूर्व सांसद ठुपस्तान छेवांग प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे, जबकि KDA की अगुआई को-चेयरमैन क़मर अली अखून और असगर अली करबलई करेंगे।

बैठक के नतीजों के बाद उच्च स्तरीय समिति, जिसकी अध्यक्षता गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय कर रहे हैं, के साथ अगला दौर आयोजित किया जाएगा।

————————————

ये खबर भी पढ़ें…

सोनम वांगचुक अरेस्ट केस- SC में 29 अक्टूबर को सुनवाई:पत्नी गीतांजलि ने कहा, वे याचिका में बदलाव करना चाहती हैं, कोर्ट ने अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट में लद्दाख के एन्वायर्नमेंट एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई हुई। वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि वे याचिका में कुछ बदलाव करना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने अनुमति दे दी और मामले की सुनवाई 29 अक्टूबर तक टाल दी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

‘Aapka parcel mila, very sundar’: Irish man tries to speak Hindi; thanks Indian girlfriend’s mom for Diwali gifts — Watch | Delhi News

An Irish man charmed the internet by attempting to speak Hindi to thank his Indian girlfriend's mother...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img