अब तक गाजियाबाद, सीसीआरएएस झांसी, जीवन रेखा फार्मेसी औरंगाबाद, आइआइटी कानपुर, आइआइटी जोधपुर, कल्टिवेटेड फार्मेसी जोधपुर सहित कई स्थानों पर जांच के लिए आयुर्वेदिक मेडिसिन के नमूने भेजे जाते थे। कहीं पर कोई जांच होती थी तो कहीं पर कुछ। अब इन सबकी जांच एक ही छत के नीचे आयुर्वेदिक विवि में हो सकेगी। पूरे देश में जोधपुर से उन्नत डीआरएल अब केवल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद दिल्ली में ही है।