Monday, September 15, 2025

India Unemployment Rate August 2025 Decline Update | Male Vs Female Data | अगस्त में बेरोजगारी दर घटकर 5.1% आई: लगातार दूसरे महीने गिरावट, पुरुषों में बेरोजगारी 5 महीने के निचले स्तर पर

Must Read


  • Hindi News
  • Business
  • India Unemployment Rate August 2025 Decline Update | Male Vs Female Data

नई दिल्ली18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अगस्त 2025 में भारत की बेरोजगारी दर (UR) घटकर 5.1% पर आ गई है। जुलाई में यह 5.2% और जून में 5.6% रही थी। यह लगातार दूसरा महीना है जब बेरोजगारी दर में गिरावट रही है। केंद्र सरकार ने आज 15 सितंबर को बेरोजगारी दर के आंकड़े जारी किए हैं।

पुरुष बेरोजगारी दर 5 महीने में सबसे कम

  • पुरुषों में बेरोजगारी दर अगस्त में घटकर 5.0% हो गई है, जो अप्रैल के बाद का सबसे कम है।
  • शहरी क्षेत्रों में पुरुष बेरोजगारी दर जुलाई के 6.6% से घटकर अगस्त में 5.9% पर आ गई।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों की बेरोजगारी दर जुलाई के 4.6% से अगस्त में घटकर 4.5% हो गई।

वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो अगस्त में बढ़कर 52.2% पहुंचा

  • वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो यानी, WPR अगस्त में 52.2% पर पहुंच गया। ये जून के 51.2% और जुलाई के 52% से थोड़ा बेहतर है। WPR काम कर रहे लोगों का रेश्यो है।
  • लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेश्यो यानी LFPR अगस्त में 55% हो गया, जो जून में 54.2% था। LFPR बताता है कि कुल आबादी में से कितने लोग काम या नौकरी तलाश रहे हैं।

महिलाओं का वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो भी बढ़ा

  • महिलाओं का वर्कर पॉपुलेशन रेश्यो अगस्त में 32.0% हो गया, जो जुलाई के 31.6% और जून के 30.2% से बेहतर है।
  • महिलाओं का लेबर फोर्स पार्टिसिपेशन रेश्यो भी 33.7% हो गया। ये जुलाई के 33.3% और जून के 32.0% से ऊपर है।
  • ये ट्रेंड दिखाता है कि महिलाएं ज्यादा एक्टिव हो रही हैं, शायद सरकारी स्कीम्स या लोकल जॉब्स की वजह से।

बेरोजगारी दर में गिरावट की क्या वजह है?

सरकार ने इसकी साफ-साफ कोई वजह तो नहीं बताई, लेकिन ट्रेंड से लगता है कि मौसमी फैक्टर्स, सरकारी प्रयास या इकोनॉमिक रिकवरी की वजह से हो रहा है।

ग्रामीण इलाकों में तीन महीने की लगातार गिरावट शायद मानसून या कृषि एक्टिविटी से जुड़ी हो। स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स का असर भी हो सकता है।

कुल मिलाकर, ये डेटा दिखाता है कि भारत की जॉब मार्केट में सुधार हो रहा है, लेकिन बेरोजगारी दर को अभी भी 5.1% से और कम करने की जरूरत है।

बेरोजगारी दर क्या है?

जो लोग काम करने के काबिल हैं यानि जिनमें काम करने की इच्छा और क्षमता दोनों है, लेकिन रोजगार नहीं मिल रहा। बेरोजगारी दर उन्हीं लोगों का प्रतिशत है। मिसाल के तौर पर, किसी महीने में अगर भारत की बेरोजगारी दर 5% रही, इसका मतलब यह है कि काम की तलाश कर रहे 100 में से 5 लोगों को नौकरी नहीं मिली।

————————-

ये खबर भी पढ़ें…

थोक महंगाई अगस्त में बढ़कर 0.52% पर पहुंची: खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ीं, जुलाई में ये माइनस 0.58% रही थी

अगस्त में थोक महंगाई बढ़कर 0.52% पर पहुंच गई है। खाने-पीने की चीजें महंगी होने से महंगाई बढ़ी है। इससे पहले जुलाई में ये घटकर माइनस 0.58% पर आ गई थी। ये इसका 2 साल का निचला स्तर था। इससे पहले जून 2023 में ये माइनस 4.12% पर आ गई थी। वहीं मई 2025 में ये 0.39% और अप्रैल 2025 में 0.85% पर थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Maruti Victoris Launched at Rs 10.50 Lakh

The Maruti Victoris has finally been launched at a starting price of Rs 10.50 lakh (ex-showroom). The midsize...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img