डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वर्टिगो और टिनिटस ये लक्षण हैं। ये कितने गंभीर हैं या मामूली, व्यक्ति दर व्यक्ति निर्भर करता है। हालांकि, इस तरह के लक्षणों को नजअंदाज करना भारी भी पड़ सकता है। क्योंकि, ये दिमाग की किसी गंभीर बीमारी या कैंसर (कान, ब्रेन आदि) का संकेत भी हो सकते हैं।