- Hindi News
- National
- IMD Weather Rainfall LIVE Update; Maharashtra Flood | Rajasthan Punjab Kashmir UP Kolkata Rain Alert
नई दिल्ली/भोपाल/लखनऊ33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ में बुधवार को तेज बारिश हुई। सारंगढ़ में बारिश से उफनते नाले को पार कर रही कार बह गई। हालांकि कार सवार तीन लोगों ने तैरकर जान बचा ली। तीनों बरमकेला से ओडिशा जा रहे थे।
कोलकाता में दुर्गा पूजा से पहले बारिश का अनुमान है। IMD के अनुसार 28 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। 27 सितंबर को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को कोलकाता में 251.4 मिमी बारिश हुई थी।
पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार में भी दिख रहा है। बुधवार को नालंदा, बेतिया और लखीसराय में तेज बारिश हुई। वैशाली में गंगा के कटाव में घर बह गया।
मौसम विभाग ने गुरुवार को MP-छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में बारिश का ऑरेंज और MP-झारखंड समेत 13 राज्यों में यलो अलर्ट है।
देशभर में बारिश-बाढ़ की 2 तस्वीरें…

बिहार के वैशाली में बुधवार को गंगा के कटाव में घर बह गया।

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ में बुधवार को नाले को पार कर रही कार बह गई। हालांकि कार सवार तीन लोगों ने तैरकर जान बचा ली।
राज्यों में बारिश का डेटा मैप से समझें…

राज्यों में मौसम का हाल

शहरों में बारिश का डेटा
