हैदराबाद22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने बताया कि स्कूल का डायरेक्टर मालेला जया प्रकाश गौड़ ड्रग फैक्ट्री चला रहा था।
तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल के अंदर ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया। मेधा स्कूल नाम के स्कूल के डायरेक्टर मालेला जया प्रकाश गौड़ सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने स्कूल के क्लास रूम और रस्ट्रिकटेड एरिया को अल्प्राजोलम का प्रोडक्शन फैक्ट्री बना दिया था। अल्प्राजोलम का इस्तेमाल ताड़ी बनाने में किया जाता है। यह एक नशीला पदार्थ है, जो तेलंगाना में बैन है।
पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर लगभग छह महीने से फैक्ट्री चल रही थी। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर क्लास चलती थी। फैक्ट्री में छह दिन ड्रग्स बनती थी। रविवार को इसे बाहर पहुंचाया जाता था।

पुलिस ने फैक्ट्री से ड्रग्स बनाने के सामान के साथ ₹21 लाख कैश भी बरामद किया।
स्कूल डायरेक्टर ने साथी से ड्रग्स बनाना सीखा था ड्रग्स फैक्ट्री के खिलाफ यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस की एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE) ने की। टीम ने 7kg से ज्यादा अल्प्राजोलम, ₹21 लाख कैश, बड़ी मात्रा में केमिकल और मैन्युफैक्चरिंग का सामान बरामद किया है।
पुलिस को एक केमेस्ट्री लैब भी मिली, जिसमें बड़े पैमाने पर ड्रग्स प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आठ रिएक्टर और ड्रायर लगे थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर गौड़ ने गुरुवरेड्डी नामक एक सहयोगी से ड्रग्स बनाना सीखा था।