Sunday, September 14, 2025

Hyderabad School Drug Factory Racket Busted | Telangana EAGLE Police | हैदराबाद के स्कूल में ड्रग फैक्ट्री का खुलासा: डायरेक्टर सहित 3 गिरफ्तार; ग्राउंड-फर्स्ट फ्लोर पर क्लास चलती थी, सेकेंड फ्लोर पर चलता था रैकेट

Must Read


हैदराबाद22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने बताया कि स्कूल का डायरेक्टर मालेला जया प्रकाश गौड़ ड्रग फैक्ट्री चला रहा था। - Dainik Bhaskar

पुलिस ने बताया कि स्कूल का डायरेक्टर मालेला जया प्रकाश गौड़ ड्रग फैक्ट्री चला रहा था।

तेलंगाना के हैदराबाद में पुलिस ने शनिवार को एक प्राइवेट स्कूल के अंदर ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया। मेधा स्कूल नाम के स्कूल के डायरेक्टर मालेला जया प्रकाश गौड़ सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों ने स्कूल के क्लास रूम और रस्ट्रिकटेड एरिया को अल्प्राजोलम का प्रोडक्शन फैक्ट्री बना दिया था। अल्प्राजोलम का इस्तेमाल ताड़ी बनाने में किया जाता है। यह एक नशीला पदार्थ है, जो तेलंगाना में बैन है।

पुलिस ने बताया कि बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर लगभग छह महीने से फैक्ट्री चल रही थी। ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर क्लास चलती थी। फैक्ट्री में छह दिन ड्रग्स बनती थी। रविवार को इसे बाहर पहुंचाया जाता था।

पुलिस ने फैक्ट्री से ड्रग्स बनाने के सामान के साथ ₹21 लाख कैश भी बरामद किया।

पुलिस ने फैक्ट्री से ड्रग्स बनाने के सामान के साथ ₹21 लाख कैश भी बरामद किया।

स्कूल डायरेक्टर ने साथी से ड्रग्स बनाना सीखा था ड्रग्स फैक्ट्री के खिलाफ यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस की एलीट एक्शन ग्रुप फॉर ड्रग लॉ एनफोर्समेंट (EAGLE) ने की। टीम ने 7kg से ज्यादा अल्प्राजोलम, ₹21 लाख कैश, बड़ी मात्रा में केमिकल और मैन्युफैक्चरिंग का सामान बरामद किया है।

पुलिस को एक केमेस्ट्री लैब भी मिली, जिसमें बड़े पैमाने पर ड्रग्स प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आठ रिएक्टर और ड्रायर लगे थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर गौड़ ने गुरुवरेड्डी नामक एक सहयोगी से ड्रग्स बनाना सीखा था।

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

H3N2 Symptoms : बार-बार बुखार और गले में खराश? हो सकता है वायरल इंफेक्शन | Patrika News

मौसमी फ्लू के विपरीत, विशेषज्ञों का कहना है कि H3N2 संक्रमण अक्सर लंबे समय तक रहता है। लक्षणों...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img