- Hindi News
- National
- Huge Crowd At The Railway Stations To Go To North India For Diwali Chhath Puja And Election
सूरत2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर पैसैंजर्स की भीड़।
दिवाली, छठ पूजा और बिहार विधानसभा चुनाव के चलते उत्तर भारत जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देश के कई रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर है।
रेलवे यात्रियों की सबसे ज्यादा भीड़ दिल्ली, सूरत और सूरत के उधना स्टेशन है। पैसेंजर्स ट्रेनों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ट्रेनें फुल होने के चलते मुश्किलें आ रही हैं।
सरत में हजारों लोग टिकट होने के बावजूद ट्रेन में सवार नहीं हो पा रहे हैं। स्टेशन से लेकर रिहायशी इलाकों तक यात्रियों की लाइनें लग गई हैं। 12 से 18 घंटे से भूखे-प्यासे लोग बस एक ही गुहार लगा रहे हैं कि घर जाना है, लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिल रही है।
सूरत के उधना में लगी 2 किमी लंबी लाइन
सूरत के उधना रेलवे स्टेशन के बाहर शनिवार शाम से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। ट्रेनों में जगह न मिलने से कुछ लोगों दो-तीन बार टिकट भी कैंसिल करवाए। इसके चलते स्टेशन के बाहर दो किमी से ज्यादा लंबी लाइन लग गई थी। स्टेशन पर अभी भी 6 से 7 हजार से ज्यादा यात्रियों की भीड़ है। पश्चिम रेलवे की और से जानकारी दी गई है कि जानकारी दी जा रही है कि आज और ट्रेनें चलेंगी। कई ट्रेनों में बोगियां भी बढ़ाई जा रही हैं।
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की 5 तस्वीरें…

नई शनिवार रात दिल्ली के स्टेशन की है।

तस्वीर पटना रेलवे स्टेशन की है। पैसेंजर्स को अन्य शहरों तक जाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

तस्वीर सूरत के रेलवे स्टेशन की है।

अंबाला कैंट स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्री।

सूरत स्टेशन पर खड़ी बिहार जाने वाली एक ट्रेन के अंदर का नजारा।
उत्तर भारत की ओर जाने वाली ट्रेनें फुल
रेलवे प्रशासन को पता था कि रविवार को सबसे ज्यादा भीड़ होगी, इसके बावजूद शुक्रवार रात 8 बजे से शनिवार रात 11 बजे तक केवल दो ट्रेनें ही रवाना हुई। इसके चलते शनिवार को स्टेशन के बाहर करीब 2 किमी लंबी लाइन लग गई थी।
सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को हो रही है। अब उनका गुस्सा भी फूट पड़ा है क्योंकि वे भूखे-प्यासे लंबी कतारों में खड़े हैं। इसके बाद भी यह तय नहीं है कि ट्रेन मिलेगी या नहीं।
पश्चिम रेलवे ने 21 स्पेशल ट्रेनें चलाईं
संभावना है कि रविवार को सुबह से रात तक 7,000 से ज्यादा लोग ट्रेन से अपने गृहनगर जाएंगे। इसके लिए पश्चिम रेलवे ने 21 ट्रेनों का इंतजाम किया है। हालांकि, इन ट्रेनों का इंतजाम काफी लेट करने से लोग नाराज हैं। अगर स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम पहले ही हो जाता तो पैसेंजर्स को इतना परेशान नहीं होना पड़ा।

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे और पैसेंजर्स से बातचीत की।
रेल मंत्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी पिछले दो-तीन दिनों से जबर्दस्त भीड़ है। शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया।
रेल मंत्री के बयान के मुताबिक, फेस्टिव सीजन में यात्रियों की सुविधा के लिए 12000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और कई लोगों पर FIR भी दर्ज की गई है।
—————————————-
रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की ये खबरें भी पढ़ें…
दिवाली-छठ के लिए सूरत के रेलवे स्टेशन पर भीड़:एक ही दिन में 9 ट्रेनों से 14 हजार से ज्यादा लोग बिहार-यूपी के लिए रवाना हुए

रेलवे स्टेशनों पर दिवाली-छठ पूजा पर गांव जाने वालों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। गुजरात में सूरत के उधना स्टेशन पर मंगलवार को सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 9 ट्रेनों से लगभग 14 हजार यात्री रवाना हुए। यह संख्या आरक्षित यात्रियों की है। पूरी खबर पढ़ें…
सूरत रेलवे स्टेशन पर टिकट की डेढ़ किमी लंबी लाइन:यूपी-बिहार के पैसेंजर्स की भीड़, यात्री बोले- कोई इंतजाम नहीं, पुलिस डंडे बरसा रही

गर्मी की छुट्टियों में यूपी-बिहार जाने वाले हजारों यात्रियों को सूरत के उधना रेलवे स्टेशन पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि करीब डेढ़ किमी लंबी लाइन सिर्फ टिकट खरीदने वालों की ही लगी है। पूरी खबर पढ़ें…