Hello Doctor : बार-बार गुस्सा आना, नींद नहीं आना, दिल का जोर से धड़कना… ऐसी आम समस्याओं को हम हल्के में लेते हैं। मगर, ये सभी चीजें कहीं ना कहीं हमारे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। ऐसी समस्याओं को लेकर पत्रिका के पाठकों ने मनोचिकित्सक से सवाल पूछे। चलिए, उनके जवाब डॉ. ललित बत्रा से जानते हैं।