Heart Function By Age: ‘दिल तो बच्चा है जी…’ ये गाना तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है कि अब हमारा दिल बच्चा नहीं बल्कि बूढ़ा हो रहा है। दरअसल एक अमेरिकी स्टडी के मुताबिक, कई लोगों का दिल उनकी असली उम्र से कहीं ज्यादा तेजी से बूढ़ा हो रहा है। यानी आपका जन्म प्रमाणपत्र चाहे कुछ भी कहे, आपके दिल की हालत उससे ज्यादा उम्र की हो सकती है। खासकर जिन लोगों की आय कम है या पढ़ाई कम हुई है, उनका दिल तो 7 से 10 साल तक बुजुर्ग हो सकता है।