Tuesday, September 9, 2025

Haryana Hisar Jyoti Malhotra Case Controversy News Update| Police Challan Court Answer | ज्योति केस में वकील ने लगाई डिफॉल्ट बेल: बोले- चालान नहीं दिया, कोर्ट ने पुलिस से कल तक मांगा जवाब – Hisar News

Must Read


ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने जानकारी दी।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में जेल में बंद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा मामले में चार्जशीट को लेकर विवाद चल रहा है। हिसार कोर्ट में पुलिस ने तीन एप्लिकेशन थी, जिसमें कहा गया था कि ज्योति को अधूरा चालान दिया जाए, इसके अलावा ज्योति मल्होत्रा के

.

आज बहस के दौरान पुलिस के वकील ने कहा कि अभी हमारी जांच पूरी नहीं हुई है ऐसे में संवेदनशील जानकारी देने से जांच प्रभावित हो सकती है। इसलिए आरोपी पक्ष को खुफिया जानकारी नहीं दी जाए। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने कोर्ट में कहा कि अभी तक मुझे चालान नहीं मिला है। क्या चालान के अंदर यह बताया गया है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है। कोर्ट में दूसरा चालान दिया जाएगा।

ज्योति को तुरंत प्रभाव से रिहा कर दिया जाए-वकील कुमार मुकेश ने बताया कि कानून के हिसाब में 14 अगस्त को पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ जांच पूरी कर ली थी। अगर 14 अगस्त तक पुलिस जांच पूरी नहीं करती तो 15 अगस्त को ज्योति को रिहा होना था। आज तक मुझे चालान नहीं दिया गया है। आज कोर्ट में मुझे पता लगा कि अभी पुलिस की जांच पूरी नहीं हुई है।

ज्योति को पुलिस ने 15 मई को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

ज्योति को पुलिस ने 15 मई को उसके घर से गिरफ्तार किया था।

आरोपी पक्ष का अधिकार बनता है कि तुरंत प्रभाव से उसे रिहा कर दिया जाए। इसलिए कोर्ट में डिफॉल्ट बेल लगाई है। इस तरह के मामलों में सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर है। अधूरी पुलिस जांच के मामले में आरोपी पक्ष का बेल का अधिकार है। जिसकी कॉपी कोर्ट में जमा कर दी गई है। कोर्ट ने इस मामले को लेकर शनिवार को पुलिस से जवाब मांगा।

ज्योति को 15 मई को किया था गिरफ्तार बता दें कि हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के शक में 15 मई को गिरफ्तार किया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 और आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम, 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत जासूसी, राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने और गोपनीय जानकारी साझा करने जैसे गंभीर आरोप हैं।

4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए छठी बार पेशी हुई थी। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए ज्योति की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ा दी। ज्योति की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। ज्योति को इस बार कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

पाकिस्तान और चीन की यात्रा से शक के घेरे में आई थी ज्योति ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा सुरक्षा एजेंसियों की नजर में तब आई जब वह पिछले साल 2024 में 2 महीने के भीतर पाकिस्तान और फिर चीन गई थी। ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब पर अपलोड वीडियो की डेट के अनुसार वह 17 अप्रैल 2024 को पाकिस्तान गई थी।

15 मई तक वह पाकिस्तान में ही रही। इसके बाद भारत लौटी। पाकिस्तान से लौटने के 25 दिन बाद ही 10 जून को वह चीन चली गई। 9 जुलाई तक चीन में रही और फिर वहीं से 10 जुलाई को नेपाल में काठमांडू पहुंच गई। इससे पहले वह करतारपुर कॉरिडोर से पाकिस्तान गई तो वहां पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री और पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ से मिली और उनका इंटरव्यू तक किया।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Mahindra Scorpio N, XUV700, Thar

If you’re planning to buy a Mahindra SUV this festive season, the right time is now. The homegrown...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img