लगातार हो रही वारदात को देखते हुए महिला एचआर ने ऑटो से छलांग लगाकर खुद को बचाया। हालांकि नीचे गिरने के दौरान महिला को चोट लगी है।(प्रतीकात्मक)
हरियाणा में गुरुग्राम की सड़कों पर रैपिडो ऑटो चालक ने एक कंपनी की HR हेड के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया। घटना उस समय हुई जब महिला रैपिडो ऐप के जरिए बुक किए गए ऑटो से अपने घर लौट रही थी।
.
ऑटो में सवार होने के कुछ देर बाद ही चालक ने वारदात को अंजाम दिया। खुद के साथ इससे भी बड़ी अनहोनी होने का अंदेशा पाते ही महिला HR ने चलते ऑटो से बाहर छलांग लगा दी। जिससे वह घायल भी हो गई।
किसी तरह खुद को बचाकर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।
सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए, क्या है पूरी घटना…
बसई चौक से किया था एप से ऑटो बुक: महिला HR ने पुलिस को बताया कि वह एक कंपनी में बतौर HR हेड काम करती है। उसने बसई चौक से एक रैपिडो ऑटो बुक किया था। जिसके ड्राइवर का नाम अतुल कुमार है।
कुछ दूरी बाद शुरू की छेड़छाड़: महिला ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर घर के लिए निकली। कुछ दूरी पर जाने के बाद ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। विरोध किया तो उसका लेपटॉप भी छीनने का प्रयास किया।
ऑटो से कूदकर बची, बुलाई डायल 112 पुलिस: इसके बाद महिला ने खुद के साथ बड़ी अनहोनी होने की आशंका होते ही चलते ऑटो से बाहर छलांग लगा दी। जिससे उसे चोट भी लगी। नीचे गिरते ही उसने तुरंत डायल 112 पुलिस को कॉल कर बुलाया और पुलिस सुरक्षा में घर पहुंची।

बार-बार मैसेज, फोन करता रहा ड्राइवर: इसके बाद भी चालक ने उसे बार-बार फोन किए। रैपिडो एप के जरिए आपत्तिजनक मैसेज भेजे। सतर्क महिला ने इन मैसेज के स्क्रीनशॉट ले लिए और पुलिस को भी सौंपे। आरोपी काफी देर तक उसकी लोकेशन पर भी खड़ा रहा।
अन्ना हजारे आंदोलन से जुड़े हैं पति: शुक्रवार को महिला अपने पति के साथ न्यू कॉलोनी थाने पहुंची। महिला का पति अन्ना हजारे आंदोलन के हरियाणा के पूर्व संयोजक है। थाने में दंपती ने शिकायत दी और जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस कर रही मामले की जांच: न्यू कॉलोनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र के मुताबिक पुलिस सीसीटीवी फुटेज और रैपिडो द्वारा प्रदान किए गए चालक के विवरण के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।

गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया है।
रैपिडो ने ड्राइवर की आईडी बंद की महिला ने रैपिडो कंपनी में भी इस घटना की शिकायत दर्ज की। कंपनी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की। रैपिडो ने ऑटो चालक के स्क्रीनशॉट को आपत्तिजनक माना और उसे अपने पैनल से हटा दिया। साथ ही कंपनी ने पुलिस को सहयोग करने के लिए चालक का निजी नंबर उपलब्ध कराया। रैपिडो ने एचआर हेड को ईमेल के जरिए सूचित किया कि चालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है।