गुरुग्राम जेल से पैरोल लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
गुरुग्राम जिले की भौंडसी जेल से पैरोल लेकर फरार हुए एक सजायाफ्ता कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच और भौंडसी थाना पुलिस ने आरोपी को तमिलनाडु से अरेस्ट किया है। आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सदाबाग गेट गद्दे वाला मोह
.
पांच अप्रैल 2025 को भौंडसी जिला जेल अधीक्षक की ओर से पुलिस को शिकायत मिली थी कि थाना सेक्टर-50 के अंतर्गत हत्या की एफआईआर नंबर संख्या 67 के तहत 23 फरवरी 2021 से आजीवन कठोर कारावास की सजा काट रहा सुभाष 24 जनवरी को पैरोल पर गया था।

गुरुग्राम जेल से पैरोल लेकर फरार आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
पांच अप्रैल को लौटना था
जेल अधीक्षक के मुताबिक सुभाष को 5 अप्रैल को जिला जेल पहुंचना था। लेकिन, यह कैदी पैरोल अवधि पूर्ण होने के बाद भी जेल में हाजिर नहीं आया। शिकायत के आधार पर थाना भौंडसी में हरियाणा सदाचारी बंदी (अस्थाई रिहाई) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
तमिलनाडु में फरारी काट रहा था
क्राइम ब्रांच सेक्टर-40 और थाना भौंडसी की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुभाष को पकड़ लिया। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह तमिलनाडु में रह रहा था। पुलिस ने उसे 4 अक्टूबर को अरेस्ट किया और उसे लेकर गुरुग्राम पहुंची।
सुभाष के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि हत्या के केस में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। पुलिस से बचने के लिए दिल्ली और तमिलनाडु में फरारी काट रहा था।