स्क्रैपबुक एक ऐसी बुक होती है जिसमें आप अपनी यादें साझा करते हैं। उसमें अलग जगह की तस्वीरें लगती हैं। ऐसा ही एक गिफ्ट आप अपने दोस्त को भी बनाकर दे सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्त के साथ की तस्वीरें, दोस्ती के ब्रेसलेट की तस्वीरें, दिल को छू लेने वाले नोट्स, टिकट के टुकड़े, डूडल, नई और पुरानी यादें जैसे किसी कॉन्सर्ट, बर्थडे, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि की तस्वीरें लगा सकते हैं। इससे आपके मित्र को जब भी आपकी याद आएगी वो इस बुक को देखकर कुछ खट्टी-मीठी यादें याद कर पाएंगे।