बहुत से लोगों में आंखों के आसपास सूजन का कारण एलर्जी (Allergy) या साइनस इंफेक्शन भी होता है। धूल, परागकण, या कॉस्मेटिक्स में मौजूद केमिकल्स से एलर्जिक रिएक्शन हो सकता है, जिससे आंखों में खुजली, पानी आना और सूजन दिखाई देती है। वहीं, साइनस की सूजन नाक और आंखों के हिस्से को भी प्रभावित करती है। ऐसे में डॉक्टर एलर्जी टेस्ट या साइनस ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं।