कई लोग यह भी मानते हैं कि उम्रदराज लोग या जिनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है, वे आई डोनेशन नहीं कर सकते। जबकि हकीकत यह है कि 60-70 साल की उम्र के लोग भी आंखें दान कर सकते हैं, अगर उनकी कॉर्निया स्वस्थ है। कुछ विशेष बीमारियों (जैसे कैंसर, एड्स या कुछ संक्रमण) में दान संभव नहीं होता, लेकिन आम नेत्र रोग या चश्मा पहनने जैसी स्थिति में यह पूरी तरह संभव है।