Tuesday, October 7, 2025

Encounter of a criminal with a bounty of Rs 1 lakh in Gurugram | गुरुग्राम पुलिस ने 1 लाख का इनामी बदमाश किया ढेर: दिल्ली के डॉक्टर का मर्डर और बीजेपी नेता के घर चोरी करने का आरोपी – gurugram News

Must Read


हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने नेपाल मूल के कुख्यात बदमाश भीम जोरा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। उस पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या के बाद डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली की जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर पर 22 लाख की चोरी का आरोप था।

.

दिल्ली पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम रखा था। मंगलवार अलसुबह पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। पुलिस को उसने देखते ही फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाब कार्रवाई में वह भी घायल हो गया। इस दाैरान गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा भी बाल बाल बच गए। इसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश के एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीमें।

बदमाश के एनकाउंटर के बाद मौके पर जांच करती पुलिस टीमें।

क्राइम ब्रांच को मिला था इनपुट, आस्था कुंज पार्क में है जोरा गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला था कि भीम सिंह जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र अपनी टीम के साथ दिल्ली पुलिस की टीम को साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे तो वहां पर भीम जोरा अपने एक अन्य साथी के साथ सीमेंट के बेंच पर बैठा था। पुलिस पार्टी को देखकर भीम जोरा ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

इंस्पेक्टर की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी गोली, बची जान भीम जोरा की ओर से फायर की गई एक गोली इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा कर लगी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा बाल बाल बच गए। उन्होंने आरोपियों को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुए एक हवाई फायर किया, लेकिन भीम जोरा क्राइम ब्रांच की तरफ लगातार अंधाधुंध फायर करता रहा।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जोरा घायल, अस्पताल में मौत पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में आरोपी भीम जोरा को गोली लग गई और वो घायल हो गया। उसे तुरंत घायल अवस्था में AIIMS ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने भीम जोरा को मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ मे भीम जोरा का साथी मौके से फरार हो गया।

बदमाश जोरा का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम।

बदमाश जोरा का एनकाउंटर करने वाली पुलिस टीम।

महरौली BJP जिला उपाध्यक्ष के घर में की थी 20 लाख की चोरी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि मृत आरोपी का नाम भीम महाबहादुर जोरा पुत्र महाबहादुर जोरा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वह भारत में डकैती व हत्या के साथ साथ चोरी की बहुत सी वारदातों को अंजाम दे चुका था। दो अक्टूबर को आरोपी ने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की पॉश सोसाइटी ओर्किड पेटल के विला नंबर 3 में महरौली BJP जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में अपने एक साथी युभराज के साथ मिल कर 20 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद से ही गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 की टीम आरोपी भीम जोरा की तलाश में लगी थी |

गुरुग्राम-दिल्ली पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई सोमवार देर रात गुरुग्राम क्राइम ब्रांच सेक्टर 43 इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा, ASI सतबीर, सिपाही रोहित (विशेष भूमिका), सिपाही अजीत, सिपाही प्रियंक की टीम आरोपी भीम जोरा को ढूंढने के लिए दिल्ली में खाक छान रही थी। इसी दौरान पता चला कि भीम जोरा आस्था कुंज पार्क में बैठा है। उन्होंने दिल्ली पुलिस अमर कालोनी थाना में सूचित किया। अमर कालोनी थाना एसएचओ ने DCP SOUTH EAST हेमंत तिवारी को बताया, तो उन्होंने तुरंत एक टीम ऑपरेशन यूनिट स्पेशल स्टाफ के निरीक्षक राजेन्द्र डागर के नेतृत्व में PSI शुभम चौधरी, HC राजेश, HC महेंद्र के साथ एक अीम गठित कर क्राइम ब्रांच के साथ मौके पर भेजी।

जंगपुरा में डॉक्टर की हत्या कर डकैती डाली मई 2024 मे आरोपी भीम जोरा ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके मे डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती डाली थी। डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल उस समय रसोई में थे तो आरोपियों ने रसोई में जाकर पहले उसकी हत्या कर दी। इसके बाद डकैती करके फरार हो गए। उस समय दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। हालांकि हत्या करने की वारदात में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसी हत्या के मामले में एक साल पहले दिल्ली पुलिस ने भीम जोरा पर एक लाख रुपये व वन रैंक प्रमोशन का इनाम घोषित किया था। वह गुरुग्राम में भी चोरी के दो मामलों में वांटेड था।

17 महीने से पीछे लगी थी गुरुग्राम पुलिस

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम पिछले 17 महीनों से भीम जोरा की तलाश में थी। सिपाही रोहित यादव बालौरिया को विशेष तौर पर इसके पीछे लगाया गया था। उन्होंने पहले भी विज्ञापन देकर लोगों को नेपाली नौकरों की वेरिफिकेशन की सलाह दी थी। पिछले महीने इस गैंग के तीन अन्य नेपाली सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश कर रही है और नेपाल बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि घरेलू नौकरों की आधार और पासपोर्ट वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से करें।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

New Skoda Octavia RS Bookings Open; Only 100 Units

Bookings for the new Skoda Octavia RS have officially commenced in India ahead of its launch on 17th...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img