Friday, September 26, 2025

Emmy Awards New York ; Diljit Dosanjh Film Amar Singh Chamkila Nominated | Beast Actor | दिलजीत दोसांझ एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट: पंजाबी सिंगर चमकीला पर बनी बॉलीवुड फिल्म भी नामित; लोकगायक की गोली मारकर हत्या हुई थी – Amritsar News

Must Read


चमकीला के किरदार में दिलजीत दोसांझ। – फाइल फोटो

90 के दशक के मशहूर पंजाबी लोक गायक चमकीला की जिंदगी पर आधारित फिल्म अमर सिंह चमकीला इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट की गई है। इस फिल्म को 2 श्रेणियों बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के लिए नामांकित किया गया है। इसमें चमकीला का किरदार दिलजीत दोसांझ न

.

दिलजीत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली का भी धन्यवाद किया। वहीं, इम्तियाज अली ने फिल्म को 2 अवार्ड्स के लिए चुने जाने पर दिलजीत समेत टीम को शुभकामनाएं दीं।

इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने चमकीला की पत्नी अमरजोत कौर का रोल निभाया है। फिल्म को टीवी मूवी/मिनी-सीरीज श्रेणी में नामांकित किया गया है। बता दें कि चमकीला की मंच पर चढ़ते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर (बाएं) का फाइल फोटो। फिल्म में इनकी भूमिका दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने निभाई है।

अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर (बाएं) का फाइल फोटो। फिल्म में इनकी भूमिका दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने निभाई है।

दिलजीत ने कहा- ये चमकीला की पूरी विरासत के नाम इस बड़ी उपलब्धि पर दिलजीत दोसांझ ने कहा, “मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि अमर सिंह चमकीला, जो पंजाब के एक कलाकार थे, को आज इतने बड़े अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा जा रहा है। यह नामांकन केवल मेरे नाम नहीं, बल्कि अमर सिंह चमकीला की पूरी विरासत के नाम है। मैं इम्तियाज अली का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस किरदार के लिए चुना।”

मौत के 36 साल बाद बनी फिल्म 90 के दशक में पंजाब में अमर सिंह चमकीला सबसे लोकप्रिय नाम था। हर कोई उनके गाने और लाइव परफॉर्मेंस सुनना चाहता था। चमकीला की हत्या के 36 साल बाद उनके जीवन पर इम्तियाज अली ने फिल्म बनाई।

शो के दौरान मारी गई थी गोलियां 8 मार्च 1988 को पंजाब के मोहशमपुर गांव में मंच सजा था। उस पर म्यूजिशियन बैठे थे। मंच के सामने लोगों की भीड़ जमा थी। सब अपने फेवरेट लोक गायक अमर सिंह चमकीला का इंतजार कर रहे थे। मंच से एंकर ने चमकीला के आने का ऐलान किया।

चमकीला अपनी पत्नी अमरजोत के साथ मंच के बाईं ओर से चढ़ रहे थे। इसी दौरान कुछ बाइक सवार आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में चमकीला और अमरजोत की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग का आरोप खालिस्तान समर्थकों पर लगा। चमकीला पर आरोप था कि वह अश्लील गाने गाते हैं। इस वजह से एक वर्ग उनसे नाराज भी था।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Office Workout: 10,000 स्टेप्स का टारगेट नहीं पूरा हो रहा? ऑफिस में ही कर लें ये छोटा सा वर्कआउट | Patrika News

Office Workout: आजकल की व्यस्त जिंदगी में अपनी लाइफस्टाइल को स्वस्थ रखना बड़ी चुनौती बन गया है। ऐसे...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img