कैलोरी की अधिकता: पीनट बटर काफी कैलोरी डेंस होता है, जो वजन बढ़ा सकता है।
प्रोसेस्ड वर्जन में खतरे: बाजार में मिलने वाले कई पीनट बटर वेरिएंट में अतिरिक्त शक्कर, नमक और हाइड्रोजेनेटेड ऑयल होते हैं।
एलर्जी का जोखिम: मूंगफली एलर्जी कुछ लोगों में गंभीर रिएक्शन का कारण बन सकती है।