Friday, September 19, 2025

DUSU Election 2025 Result LIVE Update; ABVP NSUI AAP | Delhi University | DUSU के पिछले 5 प्रेसिडेंट्स में से 3 ABVP के: इस साल बिना पोस्टर के प्रचार हुआ; कल वोटिंग में झड़प-मारपीट हुई थी, आज नतीजे

Must Read


  • Hindi News
  • Career
  • DUSU Election 2025 Result LIVE Update; ABVP NSUI AAP | Delhi University

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली यूनिवर्सिटी स्‍टूडेंट्स यूनियन यानी DUSU इलेक्‍शन के नतीजे आज जारी होंगे। कल 18 सितंबर को 2 शिफ्ट में वोटिंग हुई थी। वोटों की काउंटिंग आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी।

प्रेसिडेंट पद के लिए ABVP से आर्यन मान, NSUI से जोशलिन नंदिता चौधरी और लेफ्ट यूनियन से अंजलि मैदान में हैं। कुल 21 कैंडिडेट्स प्रेसिडेंट के पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

पिछले साल NSUI के रौनक खत्री बने थे प्रेसिडेंट

साल 2024 इलेक्‍शन में DUSU प्रेसिडेंट का पद NSUI के रौनक खत्री ने जीता था। हालांकि, पिछले 5 इलेक्‍शंस में प्रेसिडेंट पद पर ABVP का दबदबा रहा है। इसके अलावा, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पद पर भी 5 में 3 बार ABVP ने बाजी मारी है।

साल 2020 से 2022 तक कोरोना महामारी के चलते इलेक्‍शन नहीं हुए।

साल 2020 से 2022 तक कोरोना महामारी के चलते इलेक्‍शन नहीं हुए।

इस साल केवल हाथ से बने पोस्‍टर्स से प्रचार

इस साल यूनिवर्सिटी ने पोस्‍टर बांटने के नियम में बदलाव किया है। यूनिवर्सिटी ने कहा है कि प्रचार में केवल हाथ से बने पोस्टर्स ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे। प्रिंटेड पोस्टर या होर्डिंग इस्‍तेमाल नहीं होंगे। इसके अलावा दीवारों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने या दीवारों पर ग्रैफिटी बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

दरअसल, साल 2024 में चुनाव के दौरान छपे हुए पोस्‍टर्स से कैंपस गंदा होने के चलते दिल्ली हाईकोर्ट ने चुनाव के नतीजों पर रोक लगा दी थी। स्‍टूडेंट्स के सफाई करने के बाद चुनाव के नतीजे जारी किए गए थे।

2024 में DUSU चुनाव के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी।

2024 में DUSU चुनाव के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगा दी थी।

कल वोटिंग में हुई मारपीट

वोटिंग के दौरान किरोड़ीमल कॉलेज में NSUI और ABVP के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। ABVP ने आरोप लगाया कि DUSU के अध्यक्ष रौनक खत्री बाहरी लोगों के साथ कॉलेज में घुसे और छात्रा के साथ मारपीट की।

दूसरी तरफ NSUI ने ABVP पर धांधली और वोट की हेराफेरी करने का आरोप लगाया। NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया- सभी EVM पर ABVP अध्यक्ष कैंडिडेट आर्यन मान के नाम के आगे स्याही लगाई गई है।

NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी की हंसराज कॉलेज में मतदान अधिकारी और शिक्षकों से बहस भी हुई।

NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी की हंसराज कॉलेज में मतदान अधिकारी और शिक्षकों से बहस भी हुई।

छात्रा बोलीं- रौनक खत्री ने मारपीट की

छात्रा ने आरोप लगाया, ‘रौनक खत्री और उनके साथ बाहर से आए लोग किरोड़ीमल कॉलेज में घुसे। मैंने और साथियों ने जब उनसे इसपर प्रश्न किया तो उन्होंने मुझे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया और फिर पैर मारकर निकल गए। इस दौरान उन्होंने मेरी साथी छात्राओं से भी धक्कामुक्की की।’

छात्रा ने पुलिस पर भी रौनक खत्री को न रोकने का आरोप लगाया है।

छात्रा ने पुलिस पर भी रौनक खत्री को न रोकने का आरोप लगाया है।

NSUI बोली- ABVP वोटों में धांधली कर रही

NSUI प्रत्याशी जोशलिन नंदिता चौधरी ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन और ABVP चुनाव में धांधली करना चाहते हैं, सभी EVM में ABVP अध्यक्ष प्रत्याशी आर्यन मान के नाम के आगे स्याही लगाई गई है। साथ ही उन्होंने ABVP कार्यकर्ताओं पर NSUI कार्यकर्ताओं से मारपीट का आरोप लगाया है।

NSUI की ओर से EVM की फोटो भी जारी की गई है, इसमें ABVP प्रत्याशी मान के नाम के आगे स्याही लगी है।

NSUI की ओर से EVM की फोटो भी जारी की गई है, इसमें ABVP प्रत्याशी मान के नाम के आगे स्याही लगी है।

—————–

ये खबरें भी पढ़ें…

US ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच भारत पहुंचे: भारत समेत 15 देशों की ट्रेड डील के जिम्मेदार, तय होगी छठे राउंड की बातचीत; जानें कंप्लीट प्रोफाइल

डोनाल्ड ट्रम्प के 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार मंगलवार, 16 सितंबर को अमेरिका और भारत में ट्रेड डील पर बातचीत हुई। इस बातचीत के लिए अमेरिका के असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव ब्रेंडन लिंच एक डेलीगेशन के साथ भारत आए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

3 All-New SUVs to Take on Hyundai CRETA

With its modern design, premium interior and multi-powertrains, the Hyundai Creta has been dominating the midsize SUV segment...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img