रहस्यमय ड्रोन्स से दहशत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गांव, पुलिस भी हैरान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों आसमान से अजीब तरह की दहशत बरस रही है। मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, संभल और बरेली जैसे क्षेत्रों में लगातार रहस्यमयी ड्रोन उड़ने की खबरें आ रही हैं। इन ड्रोन्स की मौजूदगी ने ग्रामीण इलाकों में रात की नींद हराम कर दी है।
हर शाम जैसे ही अंधेरा गहराता है, ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ पहरेदारी में लग जाते हैं। किसी को नहीं पता ये ड्रोन्स कौन उड़ा रहा है, कहां से आ रहे हैं और कहां गायब हो जाते हैं। अब तक 1000 से अधिक गांवों से ऐसे रहस्यमय ड्रोन्स की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है।
गांववालों के मुताबिक, ये ड्रोन्स रात 9 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक दिखाई देते हैं। इनसे लाल और पीली रोशनी निकलती है और कुछ सेकंड्स के लिए दिखाई देने के बाद ये गायब हो जाते हैं। कई बार ये दोबारा लौटकर भी आते हैं।
Drone की वजह से कई लोग अपने मोबाइल से वीडियो भी बना चुके हैं। मुरादाबाद का एक वीडियो खासा वायरल है जिसमें आसमान में चमकती तीन लाइटें साफ नजर आती हैं। ग्रामीण इसे कोई सामान्य ड्रोन मानने को तैयार नहीं। उनका दावा है कि ये कुछ अलग है, कुछ ज्यादा उन्नत तकनीक वाला।
स्थिति ऐसी बन गई है कि कई गांवों में तो लोग रात-रात भर जागकर पहरा दे रहे हैं। कुछ स्थानों पर युवकों ने लाठी लेकर ड्रोन गिराने की कोशिश भी की। मेरठ के एक गांव में एक युवक ने तो छत से फायरिंग कर दी जब ड्रोन उसकी छत के पास आया।
इस बीच, पुलिस का कहना है कि ये घटनाएं अफवाह भी हो सकती हैं। अमरोहा पुलिस के मुताबिक, कुछ यूट्यूबर रात में कांवर यात्रा शूट करने के लिए ड्रोन उड़ा रहे हैं। वहीं कुछ मामलों में हवाई जहाज की लाइट को भी ड्रोन समझ लिया गया। अब तक किसी आपराधिक मंशा की पुष्टि नहीं हुई है।
हालांकि ग्रामीणों का डर वाजिब है। ऐसे में पुलिस भी गश्त बढ़ा रही है और जांच के लिए टीमें गठित कर रही है। एसपी ग्रामीण मुरादाबाद ने बताया कि उन्हें भी ड्रोन जैसी चमकती चीजों की खबर मिल रही है, लेकिन स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिली।
ड्रोन्स को लेकर गांवों में कई तरह की कहानियां घूम रही हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास से जोड़ रहे हैं तो कुछ इसे चोरों की रेकी का तरीका बता रहे हैं। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक यह रहस्य बना रहेगा।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जो डर इस समय हवा में तैर रहा है, वो ना कोई चोटी कटवा है, ना कोई भेड़िया। यह टेक्नोलॉजी के उस छिपे हुए चेहरे की झलक है, जो सुरक्षा और साजिश दोनों की संभावनाएं अपने साथ लाता है।
#DroneNews #UttarPradeshNews #MysteryDrone #VillageSecurity #UPWestNews #Hapur #Meerut #Moradabad #DroneAlert