किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) की डॉक्टर शीतल वर्मा की टीम ने डोनर मिल्क के 151 सैंपल की जांच की। इनमें से 61% सैंपल में बैक्टीरिया पाए गए। 54 सैंपल में पॉजिटिव बैक्टीरिया पाए गए हैं। साथ ही 39 सैंपल में नेगेटिव बैक्टीरिया मिले हैं। सबसे ज्यादा Staphylococcus, जो 49 सैंपल में मिले थे। इसके अलावा Acinetobacter, Pseudomonas, Enterococcus, और Klebsiella जैसे बैक्टीरिया भी पाए गए है।