- Hindi News
- National
- Delhi Kalkaji Temple Chunni Prasad Dispute; Sewadar Yogendra Singh Beaten To Death. AAP Leader Atishi
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें दो युवक सेवादार पर डंडे से हमला करते दिखे।
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार योगेंद्र सिंह की हत्या मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से इस्तीफा मांगा। AAP की नेता व विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने शनिवार को X पर लिखा,

कालकाजी मंदिर में सेवादार की निर्मम हत्या से साफ है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। बीजेपी की 4 इंजन वाली सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। CM रेखा गुप्ता को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए।
वहीं, मामले में पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को 4 आरोपियों गलकाबाद निवासी मोहन उर्फ भूरा (19) और कुलदीप बिधुरी (20) के साथ ही अनिल कुमार (55) और उसके बेटे नितिन पांडे (26) को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दक्षिणपुरी निवासी और मूल रूप से गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) रहने वाले अतुल पांडे को गिरफ्तार किया गया था।
घटना 29 अगस्त की शाम की है। प्रसाद को लेकर विवाद के बाद योगेंद्र सिंह की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। CCTV फुटेज में हमलावर उन्हें जमीन पर गिराकर हमला करते दिखे थे। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था।
3 तस्वीरों में पूरी घटना देखिए…

एक युवक घायल सेवादार को डंडे से मार रहा था। दूसरे युवक ने एक साथी से एक और डंडा लिया।

इसके बाद दोनों युवकों ने साथ मिलकर सेवादार पर एक के बाद एक कई बार डंडों से हमला किया।

युवकों ने एक हमलावर को सेवादार से दूर खींचा। फिर सभी वहां से भाग गए।
केजरीवाल बोले- यह कानून-व्यवस्था की नाकामी
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी घटना पर सवाल उठाते हुए कहा- क्या इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे जब उन्होंने मंदिर में सेवादार की हत्या कर दी? अगर यह कानून-व्यवस्था की नाकामी नहीं है, तो और क्या है?
इधर, AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पुलिस जनता को डराने-धमकाने में लगी है, जबकि अपराधियों और गुंडों को किसी का भय नहीं है। उन्होंने दिल्ली पुलिस आयुक्त से मिलने का समय भी मांगा है।
हमले के दौरान सेवादार के शरीर में कोई हलचल नहीं थी हमले के वीडियो में दिखा कि 4 से 5 युवक मौके पर खड़े थे। इनमें से दो युवकों के हाथ में डंडा था। उन्होंने जमीन पर पड़े सेवादार पर डंडों से एक के बाद एक, कई बार हमले किए। इस दौरान सेवादार के शरीर में कोई हलचल नहीं थी।
मौके पर मौजूद एक युवक ने एक हमलावर को अपनी तरफ खींचा। फिर दूसरे हमलावर ने भी डंडा छोड़ दिया और सभी वहां से भाग गए। पूरी वारदात के दौरान, मंदिर कैंपस में कई श्रद्धालु दिख रहे थे, लेकिन कोई भी युवकों को रोकने नहीं आया।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सेवादार को तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मृतक योगेश सिंह की फाइल फोटो। उनकी पत्नी और एक बेटा-बेटी यूपी के हरदोई में रहते हैं।
‘सेवादार ने प्रसाद के लिए दो मिनट रुकने को कहा था’ कालकाजी मंदिर के सेवादार राजू ने बताया कि आरोपियों ने मंदिर में सेवादार योगेश से चुन्नी और प्रसाद मांगा था। योगेश ने कहा कि अभी प्रसाद नहीं है। दो मिनट रुकिए। इसको लेकर आरोपियों ने कहा कि बाहर निकलो, तुम्हें बताएंगे।
राजू ने बताया कि रात में करीब 9 बजे 10-15 युवक आए और योगेश को धर्मशाला से उठाकर ले गए। हाथ में सरिया, लाठी-डंडे लेकर आए थे। योगेश को पीट-पीटकर मार डाला। राजू के मुताबिक, आरोपी पहले भी मंदिर में आते रहे हैं और वे जब भी आते हैं, रौब दिखाते हैं।
——————-
ये खबरें भी पढ़ें…
दिल्ली में नाबालिग ने कार से टक्कर के बाद घसीटा: युवक की मौत; इंजन के नीचे फंसा था, आरोपी जानता था लेकिन गाड़ी नहीं रोकी

दिल्ली के समयपुर बादली इलाके में एक नाबालिग ने कार से 32 साल के युवक को टक्कर मार दी। इसके बाद 600 मीटर तक घसीटा। इसके बाद युवक को छोड़कर फरार हो गया। हादसे में युवक की मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिखा कि युवक लाल रंग की चलती कार की इंजन के नीचे फंसा था। पूरी खबर पढ़ें…