रिपोर्ट की मानें तो भारत में अब नॉन-कम्युनिकेबल डिजीज (NCDs) यानी ऐसी बीमारियां जो एक इंसान से दूसरे में नहीं फैलतीं, सबसे ज्यादा मौत का कारण हैं। इनमें हार्ट डिजीज, कैंसर, डायबिटीज और क्रॉनिक लंग डिजीज शामिल हैं। कुल मिलाकर देश में होने वाली 56.7% मौतें NCDs से हो रही हैं।