Friday, October 10, 2025

Communal Clash in Multai, Betul: 5 Arrested, Two Sub-Inspectors Suspended | Section 144 Imposed | RSS प्रचारक से मारपीट, उपद्रव करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार: बैतूल के मुलताई में 30 पर केस दर्ज; दो एसआई निलंबित, टीआई लाइन अटैच – Multai News

Must Read


गुरुवार को हंगामे के बाद शुक्रवार को भी पूरे शहर में पुलिस बल तैनात है।

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई में गुरुवार शाम को दो समुदायों के बीच हुए हंगामे के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुल 30 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने लापरवाही बरतने को लेकर देर रात दो सब इंस्पेक्टर निलंबित क

.

दरअसल, मुलताई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के जिला प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद हंगामा मच गया। दो समुदाय के लोग सड़क पर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर मामला शांत कराया।

आज सुबह शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

आज सुबह शहर में हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं।

रात में थाने का घेराव किया रात में आरएसएस प्रचारक से मारपीट के विरोध में लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। जिन युवकों ने जिला प्रचारक के साथ मारपीट की, उनके घरों के सामने भी लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। थाने के सामने तोड़फोड़ की। कई जगह ठेले पर लगी फलों की दुकानों को भी पलटा दिया।

कलेक्टर और एएसपी मौके पर पहुंचे घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और एएसपी कमला जोशी भी मुलताई पहुंचे। पांढुर्णा से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी गई। देर रात प्रशासन ने शहर में धारा 163 लगा दी। ये धारा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लागू की जाती है।

शुक्रवार को करवाचौथ है, शहर में हालात सामान्य है।

शुक्रवार को करवाचौथ है, शहर में हालात सामान्य है।

जिलेभर में पुलिस बल तैनात, स्कूलों की छुट्‌टी जिलेभर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मुलताई में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें अमला, आठनेर, प्रभात पट्टन और बैतूल सहित आसपास के थानों से पुलिसकर्मी बुलाए गए हैं। शहर के मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात की गई है। सभी निजी स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

पुलिस अधिकारियों शांति की अपील की घटना में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने के बाद एसपी बैतूल ने कार्रवाई की है। थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया को लाइन अटैच किया गया। सब इंस्पेक्टर छत्रपाल धुर्वे और रघु काकुड़े को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

मुबैतूल सहित आसपास के थानों से भी पुलिसकर्मी मुलताई बुलाए गए हैं।

मुबैतूल सहित आसपास के थानों से भी पुलिसकर्मी मुलताई बुलाए गए हैं।

रास्ता रोककर गाली-गलौज की आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव ने बताया कि मैं शाम करीब 5:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से बाहर निकला था, तभी शाहरुख, शोहेल, आबिद और जुनेद ने मेरे रास्ते को रोका और गाली-गलौज कर मुझ पर और साथियों पर हमला कर दिया। उसने तलवार से वार किया, भवानी की सोने की चैन छीन ली और हमें जान से मारने की धमकी दी। मैं कार्रवाई की मांग करता हूं।

पुलिस ने आरएसएस प्रचारक की शिकायत पर शाहरुख, शोहेल, आबिद, जुनैद, अलताफ खान, हिमांशु, फैलज, शाहिल, अकबर अली, शोयब, सुफियान, हमजर, अनस और आवेश पर मारपीट का केस दर्ज किया है।



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

RSSB NHM & RajMES Result 2025 Out

Post Date: October 10, 20256:05 pmShort Information : Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) has...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img