अहमदाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अहमदाबाद के सेवेंथ डे स्कूल की घटना।
गुजरात के अहमदाबाद में सेवेंथ डे स्कूल में 8वीं कक्षा के एक छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात मंगलवार दोपहर की है। घायल स्टूडेंट को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई। आरोपी छात्र शाह आलम इलाके का रहने वाला है।
गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सेवेंथ डे स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं कक्षा के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। घायल छात्र को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
भीड़ ने स्कूल पर बोला धावा
छात्र की मौत की खबर मिलते ही सिंधी समुदाय के लोग और बजरंग दल, विहिप व एबीवीपी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने स्कूल की इमारत और पार्किंग में खड़ी बसों, कारों और दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की। करीब 2 हजार लोगों की भीड़ ने स्कूल का घेराव कर प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ को भी पीटा।
पुलिस के सामने चलता रहा हंगामा
स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस मौजूद होने के बावजूद भीड़ स्टाफ को पीटती रही और पुलिस वाहनों में भी तोड़फोड़ कर दी। हालात काबू से बाहर होते देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा।
नेताओं और अधिकारियों ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही मणिनगर के विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और एसीपी मौके पर पहुंचे। भीड़ को शांत कराने की कोशिश की गई और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
पुरानी रंजिश बनी वजह
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक छात्र के बीच पहले भी कहासुनी हो चुकी थी। इसी पुरानी रंजिश के चलते 8वीं कक्षा के छात्र ने चाकू छुपाकर स्कूल लाया और छुट्टी होते ही 10वीं कक्षा के छात्र पर हमला कर दिया। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोट और अधिक खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
————–
क्राइम से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
मेरठ में 12वीं की स्टूडेंट की हत्या, गर्दन काटकर रजबहे में फेंकी लाश

मेरठ में CRPF जवान की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी गई। बहादुरपुर से पूठ की तरफ जाने वाले रजबहे में लोगों ने सुबह लाश देखी। लड़की की गर्दन काटी हुई थी। पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव को बाहर निकाला। काफी खोजबीन की। पूरी खबर पढ़ें…
ईंट से कूचकर नौवीं के छात्र की हत्या, घर से 2 किलोमीटर दूर पुल के पास फेंका शव

दो दिन से घर से लापता बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी गांव के 16 वर्षीय छात्र का शव गांव से सटे पदमपुरा के पास क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। अपराधियों ने छात्र की कहीं और हत्या कर शव को पुलिया के समीप फेंक दिया। पीठ पर भी गंभीर जख्म हैं। पूरी खबर पढ़ें…