- Hindi News
- National
- CJI BR Gavai Mother Kamaltai Gavai Said I Will Not Attend The RSS Program In Amravati
अमरावती53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

27 सितंबर को जानकारी सामने आई थी कि CJI गवई की मां कमलताई गवई को 5 अक्टूबर को अमरावती में होने वाले RSS के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बनाया गया है।
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बीआर गवई की मां कमल गवई 5 अक्टूबर को महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित RSS के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनाया गया है।
84 साल की कमल गवई ने ओपन लेटर में लिखा- इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाए जाने की खबर के बाद अनावश्यक विवाद और आरोप लगने लगे, जिसकी वजह से कार्यक्रम में न जाने का फैसला लिया है।
उन्होंने लिखा है कि कुछ लोग उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित करने आए थे और वे सभी के लिए शुभकामनाएं देती हैं, लेकिन हालात को देखते हुए वे इसमें शामिल नहीं होंगी।
नागपुर कार्यक्रम के चीफ गेस्ट हैं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
वहीं, 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर महाराष्ट्र के नागपुर में होने वाले RSS के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चीफ गेस्ट होंगे। इस साल संघ अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर रहा है। संघ के शताब्दी वर्ष में यह एक ऐतिहासिक समारोह होगा।
रामनाथ कोविंद दूसरे पूर्व राष्ट्रपति हैं जो RSS के किसी कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बन रहे हैं। इससे पहले 2018 में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी संघ के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने थे। तब वे एक ट्रेनिंग कैंप के समापन समारोह में शामिल हुए थे।
संघ विजयादशमी पर अपना स्थापना दिवस मनाता है। 1925 में विजयादशमी के दिन डॉ. बलराम कृष्ण हेडगेवार ने इसकी शुरुआत की थी।




———————
भागवत बोले- न रिटायर हो रहा, न किसी से कहा: संघ चाहे तो 75 की उम्र के बाद भी काम करूंगा

मैंने यह नहीं कहा कि मैं रिटायर हो जाऊंगा या किसी और को रिटायर हो जाना चाहिए। मैं 80 की उम्र में भी शाखा लगाऊंगा। हम किसी भी समय रिटायर होने के लिए तैयार हैं। संघ हमसे जिस भी समय तक काम कराना चाहेगा, हम काम करने के लिए तैयार हैं। पूरी खबर पढ़ें…