नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक GRPs यानी Glucose-Regulated Proteins, Heat Shock Protein (HSP) परिवार का हिस्सा हैं। कैंसर की कोशिकाओं में, जो तनाव, कम ऑक्सीजन और पोषण की कमी से जूझ रही होती हैं, GRPs की मात्रा असामान्य रूप से बढ़ जाती है। इनका एक दोहरा रोल होता है।