मुंबई के कैंसर सर्जन डॉ. जयनाम के अनुसार, स्तन कैंसर और अंडरआर्म्स की गांठ का गहरा संबंध है। ज्यादातर मामलों में ट्यूमर स्तन के ऊपरी बाहरी हिस्से में बनता है और इसके कैंसर सेल्स तेजी से अंडरआर्म्स तक फैल जाते हैं। हालांकि, हर गांठ कैंसर की हो यह जरूरी नहीं है, लेकिन लगातार बने रहने पर जांच करवाना जरूरी है।