1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट करूर भगदड़ की घटना की स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर 13 अक्टूबर को अपना आदेश सुनाएगा। इस घटना में 41 लोगों की जान चली गई थी। जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस एनवी अंजारिया की बेंच इन याचिकाओं पर फैसला सुनाएगी।
10 अक्टूबर को अदालत ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए भगदड़ की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था और हैरानी जाहिर की थी कि उसने इस मामले में कैसे आगे कदम बढ़ाया।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
सुप्रीम कोर्ट की पूरी इमारत में अब फ्री वाई-फाई मिलेगा

सुप्रीम कोर्ट की मुख्य इमारत में अब वकीलों, पक्षकारों और आने वाले लोगों को फ्री वाई-फाई मिलेगा। पहले यह सुविधा सिर्फ कोर्ट रूम तक सीमित थी। शुक्रवार को कार्यवाही की शुरुआत में मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि डिजिटल सुविधा की दिशा में यह एक अहम कदम है। अब कोर्ट परिसर के हर हिस्से में यह सुविधा मिलेगी।