Wednesday, September 10, 2025

Breaking News Death toll in Vaishno Devi landslide rises to 30 | ब्रेकिंग न्यूज़: वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मरने वालों का आंकड़ा 30 हुआ

Must Read


जम्मू2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को अर्धकुमारी के पास हुई लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 30 हो गया है। कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। ये श्रद्धालु वैष्णो देवी से दर्शन करके लौट रहे थे। वहीं, खराब मौसम की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित की गई है।

लैंडस्लाइड के बाद के हालात की 3 तस्वीरें…

लैंडस्लाइड के बाद रास्ते में लगे टिनशेड गिरे, रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई।

लैंडस्लाइड के बाद रास्ते में लगे टिनशेड गिरे, रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुई।

पहाड़ से बड़े पत्थर गिरे, जिन्हें हटाने का काम जारी है।

पहाड़ से बड़े पत्थर गिरे, जिन्हें हटाने का काम जारी है।

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर काफी दूर तक लैंडस्लाइड का मलबा फैला हुआ है।

वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर काफी दूर तक लैंडस्लाइड का मलबा फैला हुआ है।

इधर, जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क धंस गई। हादसे में कई गाड़ियां गिर गईं। पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। अभी नुकसान को लेकर अपडेट नहीं आया है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से रुक-रुककर बारिश हो रही है। जम्मू-श्रीनगर और बटोटे-किश्तवाड़ सहित कई नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हैं। बुधवार को सभी स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। जम्मू एयरपोर्ट भी बंद कर दिया गया है। नेटवर्क न होने की वजह से फोन कॉल नहीं हो पा रही है।

वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू व मनाली में 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा चुके हैं। नदियों के किनारे बने 30 से ज्यादा घर भी खतरे में हैं। कुल्लू-मनाली रोड का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया। इससे मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है।

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने-बाढ़ की 3 तस्वीरें…

डोडा के भद्रवाह में मंगलवार को अचानक आई बाढ़ ने गुप्त गंगा मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया।

डोडा के भद्रवाह में मंगलवार को अचानक आई बाढ़ ने गुप्त गंगा मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया।

डोडा के चहरवा नाला में मंगलवार को बादल फटने से पानी के साथ ढेर सारा मलबा बहकर आ गया।

डोडा के चहरवा नाला में मंगलवार को बादल फटने से पानी के साथ ढेर सारा मलबा बहकर आ गया।

डोडा में लगातार बारिश के बीच मंगलवार को चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

डोडा में लगातार बारिश के बीच मंगलवार को चिनाब नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाएं…



Source link

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

Shock as Kenyan lawyer killed in drive-by shooting in Nairobi

Kenya has been left in shock after the killing of a senior lawyer in a drive-by shooting on...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img